10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में नेताओं और जेल अधिकारी समेत 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज, इनको मिली क्लीन चिट

सुनील राठी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में पुलिस

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Oct 08, 2018

munna Bajrangi

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: नेताओं और जेल अधिकारी समेत 100 लोगों के बयान दर्ज, इनको मिली क्लीन चिट

बागपत. पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में पुलिस ने नेताओं और जेल अधिकारियों समेत 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस जल्द ही सुनील राठी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। वहीं विवेचना में शामिल अन्य नामों को क्लीन चिट दी जा सकती है। बता दें कि इस समय सुनील राठी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक सप्ताहभर में उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।

आज बहती नदी में उतरने जा रहे आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी ये चेतावनी

उल्लेखनीय है कि बागपत की जिला जेल में 9 जुलाई को पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने हत्या के बादद पिस्टल को गटर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने गटर से पिस्टल के साथ दो मैगजीन और 22 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में तत्कालीन जेलर ने सुनील राठी के खिलाफ खेकड़ा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, रिटायर्ड सीओ जेएन सिंह, प्रदीप सिंह, विकास समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या कराने का आरोप लगाया था। इस हत्याकांड के बाद बागपत जेल में सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए तो हत्यारोपी सुनील राठी को यूपी के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां शिफ्ट करने का सुनील राठी ने विरोध करते हुए खाना तक छोड़ दिया था। इसके बाद प्रशासन ने उसे फतेहगढ़ से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया।

'योगीराज में मंत्री पी रहे हैं देसी ठर्रा और बड़े अधिकारी अंग्रेजी शराब के नशे में मदहोश', देखें वीडियो-

फिलहाल सुनील राठी तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में पुलिस ने नेताओं समेत जेल बंद बंदियों और जेल अधिकारियों समेत 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी को ही इस हत्याकांड में आरोपी बनाया है। विवेचक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि सुनील राठी पर ही आरोप तय हुए हैंं। अन्य किसी आरोपी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसलिए उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। सप्ताहभर में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

शुगर मिल के बाहर शव रखकर लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो-