
नोटबंदी आैर जीएसटी के कारण एेसी बदली परिस्थितियां, अब करोड़पति होटल मालिक के साथ-साथ नाम भी बदल गया
मेरठ। दो साल पहले नोटबंदी आैर एक साल पहले जीएसटी लागू करने के मोदी सरकार के फैसले से मेरठ का चर्चित आैर नामी होटल 'हारमनी इन' कर्ज में इस तरह डूबा कि सिर पर 100 करोड़ रुपये के कर्ज से दबकर होटल मालिक को रातोंरात परिवार समेेत शहर छोड़ना पड़ा। होटल के बिजली, पानी व गैस के कनेक्शन कटने आैर स्टाफ की छह महीने से ज्यादा की बकाया सेलेरी, रिलायंस कैपिटल समेत कर्इ बैंकों व कुछ अन्य देनदारों के तकादे इतने बढ़ गए थे कि इस होटल पर लगातार संकट आ गए थे। इस साल होली के तीन दिन बाद ही छह मार्च की रात को होटल मालिक ने स्टाफ को बगैर बताए अपने शास्त्रीनगर स्थित कोठी पर नौकर को छोड़कर अज्ञातवास शरण ली थी, जबकि नौकर यह कहता रहा कि वह दक्षिण में धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं, लेकिन जब परिवार के सभी लोगों के मोबाइल फोन लगातार स्विच आफ आए आैर होटल मालिक परिवार समेत लौटकर 10-15 दिन में भी नहीं आए, तब जाकर होटल 'हारमनी इन' बिगड़ती परिस्थितियों आैर मालिक ताराचंद पुरी आैर इकलौते बेटे हिमांशु पुरी के कर्ज में डूबे होने का लोगों को पता चला। इसकी जानकारी होते ही होटल के स्टाफ में अफरातफरी फैल गर्इ आैर दस दिन बाद ही होटल 'हारमनी इन' का स्टाफ भी छोड़-छाेड़कर जाने लगा। कर्जा देने वालों ने होटल मालिक ताराचंद पुरी व हिमांशु पुरी के एक महीने तक घर वापसी नहीं आने की दशा में कोठी पर हंगामा किया आैर उनकी दो लक्जरी गाड़ी समेत काफी सामान अपने साथ ले गए। होटल भी बंद हो गया आैर उसके बाद रिलायंस कैपिटल, नगर निगम व अन्य कर्ज देने वालों ने अपने-अपने नोटिस बंद होटल पर चस्पा कर दिए।
अब चार मालिक आैर नया नाम
होटल मालिक ताराचंद पुरी व इकलौते बेटे हिमांशु पुरी के परिवार के सदस्य कर्ज के कारण अलग-अलग रहने को मजबूर हो रहे हैं। उनके मेरठ में कुछ करीबियों का कहना है कि हिमांशु पुरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पिता ताराचंद पुरी ने होटल 'हारमनी इन' काे बेचने के लिए नए मालिकों के साथ बैठकें की। अब खंदक व्यापार संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता नवीन अरोड़ा के साथ अमित चांदाना, राजेश मिगलानी व राजेश जुनेजा ने 22.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अब चारों पार्टनरों ने होटल खुलवाकर उसमें पुराने मालिक ताराचंद पुरी व हिमांशु पुरी वाले केबिन में बैठना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी ताराचंद पुरी की दिवंगत मां का फोटो यहां लगा हुआ है। यहां टूट-फूट व अन्य कारणाें से मरम्मत काम हाेने के बाद दीपावली तक होटल शुरू होने की संभावना है।
'दुर्गा हैबिटेट' बना हाेटल 'हारमनी इन
होटल के नए चारों मालिकों ने हाेटल 'हारमनी इन' का नया नाम 'दुर्गा हैबिटेट' रख दिया है। अभी इसमें मरम्मत का काम शुरू किया गया है, हालांकि इस हाेटल की लाेकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें नवरात्र के दिनों के लिए बुकिंग आनी शुरू हाे गर्इ हैं।
Published on:
24 Sept 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
