2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में गोवंश तस्करी रोकेगी विशेष प्रकार की माइक्रोचिप, पशुओं की सेहत का रखेगी ध्यान

यूपी के गोवंशों की सुरक्षा और सेहत के लिए एनडीडीबी यानी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने विशेष माइक्रोचिप तैयार की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 12, 2022

यूपी में गोवंश तस्करी रोकेगी विशेष प्रकार की माइक्रोचिप, पशुओं की सेहत का रखेगी ध्यान

आनलाइन मानिटरिंग के लिए गायों में नई माइक्रोचिप लगाने की तैयारी

नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड यानी एनडीडीबी देश में डेरी उत्पादन और दुधारू पशुओं के लिए नई पहल करती रहती है। अब प्रदेश के गोवंश की देखभाल और उनकी सुरक्षा के साथ ही सेहत का जिम्मा उठाने जा रही है।

प्रदेश सरकार और एनडीडीबी के बीच करार
एनडीडीबी अब गोवंश की सुरक्षा और उनकी आनलाइन मानिटरिंग के लिए गायों में नई माइक्रोचिप लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार और एनडीडीबी के बीच करार हुआ है। जिसके अनुसार नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से पशुपालन विभाग गाेवंशों में माइक्रो चिप लगाएगा। चिप की यूनिक आइडी के माध्यम से गोवंश की आनलाइन निगरानी की जा सकेगी।


यह भी पढ़ें : नए साल 2023 में 245 दिन होगी पढ़ाई, इन तारीखों में बंद रहेंगे UP के स्कूल

फील्ड परफार्मेंस रिकार्डिंग की तकनीक से लैस चिप
मेरठ मंडल अपर निदेशक पशुपालन ब्रजवीर सिंह ने बताया कि सभी जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को इसे शुरू करने की निर्देश जारी किए गए हैं। गोवंश की 'फील्ड परफार्मेंस रिकार्डिंग की तकनीक से लैस चिप में गोवंश के मालिक के नाम से लेकर उसकी पूरी वंशावली का पता चल जाएगा।

आधार कार्ड की भांति टैग नंबर पर क्लिक करते ही गोवंश की प्रजाति, दुग्ध उत्पादन क्षमता और उसकी सेहत की जानकारी तुरंत कंप्यूटर के सामने होगी। इसके अलावा गोवंश की सही लोकेशन भी पता चल सकेगी।


यह भी पढ़ें : शादी के सीजन में सोने की कीमत 54 हजार के पार, जानिए आज UP का भाव

60 लाख गायों में लगेगी चिप
पशुपालन विभाग की ओर से पहले चरण में 60 लाख में चिप लगाई जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में छह करोड़ समवेशी है और उनमे से गायों और भैंसों की संख्या तीन करोड़ है। सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों के निर्देशन में पशुधन प्रसार अधिकारी पैरा मेडिकल स्टाप घर-जाकर टीकाकरण के साथ चिप लगाएगा। मवेशियों के खुर और कान में चिप लगेगी।


यह भी पढ़ें : साइक्लोन मैंडूस ने बढ़ाया UP का तापमान, आज ऐसा है शहरों के मौसम का मिजाज

लोकेशन की पड़ताल
चिप लगते ही मवेशियों की लोकेशन का पता चल जाएगा। चिप को नष्ट करने या फिर मवेशियों के प्रताडि़त करने और स्लॉटर हाउस में जाने तक की जानकारी पशुपालन विभाग के पास आ जाएगा। चिप से मवेशियों की तस्करी रुकने का भी दावा किया जा रहा है।


पशुपालन विभाग के उप निदेशक नियोजन डा. वीके सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल पर यूनिक आइडी चिप लगाने की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को चिप का वितरण किया जा चुका है। नई माइक्रोचिप पुरानी चिप से अपग्रेड है।