23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नजाकत ने देवराज बन युवती को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाई, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

उत्तर प्रदेश के मेरठ में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नाम बदलकर एक युवती से दोस्ती की और तीन साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। जब युवती ने धर्म परिवर्तन करने का विरोध किया तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Apr 27, 2025

Women crime File, up crime, Love story, crime news, india vs pakistan tension, sentence, Aligarh News in Hindi, Latest Aligarh News in Hindi, Aligarh Hindi Samachar, लव स्टोरी, इंडिया पाकिस्तान तनाव

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की एक युवती से अमरोहा के नजाकत हुसैन ने देवराज नाम बताकर दोस्ती की। शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया। पीड़िता को जब आरोपी के नाम व धर्म की जानकारी हुई तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। तब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया

मेडिकल थाना क्षेत्र की युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन वर्ष पूर्व अमरोहा नजाकत हुसैन से मिली थी। तब युवक ने अपना नाम देवराज बताया था। आरोपी मेडिकल थाना क्षेत्र में ही किराए पर रह रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से संबंध बनाए और वीडियो बना ली।

धर्म परिवर्तन के विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी

आरोपी तीन साल तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो आरोपी अपना सही नाम बताकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता से कई बार रुपये भी हड़पे।

यह भी पढ़ें: यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी को गिरफ्तार

हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा

पीड़िता ने बताया कि शनिवार को आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और परेशान करने लगा। युवती ने आरोपी को सबक सिखाते हुए उसे पीटा। तभी अन्य लोग वहां पहुंच गए। लोगों की मदद से पीड़िता आरोपी को पीटते हुए थाने ले गई। युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।