
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की एक युवती से अमरोहा के नजाकत हुसैन ने देवराज नाम बताकर दोस्ती की। शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया। पीड़िता को जब आरोपी के नाम व धर्म की जानकारी हुई तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। तब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मेडिकल थाना क्षेत्र की युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन वर्ष पूर्व अमरोहा नजाकत हुसैन से मिली थी। तब युवक ने अपना नाम देवराज बताया था। आरोपी मेडिकल थाना क्षेत्र में ही किराए पर रह रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से संबंध बनाए और वीडियो बना ली।
आरोपी तीन साल तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो आरोपी अपना सही नाम बताकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता से कई बार रुपये भी हड़पे।
पीड़िता ने बताया कि शनिवार को आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और परेशान करने लगा। युवती ने आरोपी को सबक सिखाते हुए उसे पीटा। तभी अन्य लोग वहां पहुंच गए। लोगों की मदद से पीड़िता आरोपी को पीटते हुए थाने ले गई। युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
27 Apr 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
