24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी को गिरफ्तार

IPL Betting Racket: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने आईपीएम में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि सात फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Apr 27, 2025

IPL Betting Racket

मेरठ के मवाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम पुलिस टीम ने मोहल्ला मुन्नालाल और अटौरा रोड पर छापा मारा। दोनों जगहों से पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 7 आरोपी भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों से 3 लैपटॉप, 16 मोबाइल, समेत अन्य सामान बरामद हुआ। खास बात यह रही कि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई कराई गई।

13 के खिलाफ FIR

पुलिस ने मोहल्ला मुन्नालाल डाकखाने वाली गली में आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले अमित जैन के यहां छापा मारा। मौके पर आरोपी अमित जैन के पुत्र वासु जैन, इसके अलावा सुजल जैन, कपिल पुलिस के हाथ लगे। आरोपियों से पूछताछ कर टीम ने अटौरा रोड पर शमीम के यहां छापा मारा। मौके पर शमीम, शाहरुख निवासी सोरम गोला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, बबलू उर्फ हरिमोहन निवासी मोहल्ला तिहाई को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अमित जैन उनसे सट्टा लगवाते हैं। मामले में 13 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है।

ऐसे होता था पूरा खेल

आईपीएल के क्रिकेट मैच में हर बॉल, ओवर, पावरप्ले में कितने रन बनेंगे, कितने विकेट गिरेंगे, कितने चौके लगेंगे व कितने छक्के लगेंगे के हिसाब से लोग सट्टा लगाते हैं। लोगों के लगाए गए पैसे में से उन्हें कमीशन मिलता है। जब सट्टा लगाने वाले लोग जीत जाते हैं, तो बिचौलिया साजिद, आसिफ, सागर, इकरार, अभिषेक जीतू निवासी आगरा के माध्यम से उनको जीते हुए पैसे दिए जाते हैं।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

अमित जैन, साजिद, आसिफ, जीतू, सागर, इकरार, अभिषेक पुलिस टीम के हाथ नहीं आए। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि केस दर्ज कर अमित जैन समेत अन्य आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये सामान बरामद

पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, दो काले बैग, तीन टैबलेट, 16 मोबाइल, पांच कैलकुलेटर, 12 बुकिंग चार्ट, सात रजिस्टर, चार डायरी, एक छोटी नोटबुक, एक वायरलैस ब्लूटूथ, एक लैपटॉप चार्जर, तीन माउस, एक पावर बैंक, दो मोबाइल चार्जर आदि सामान बरामद किया। इस संबंध में थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गिरफ्तार 6 आरोपियों का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के कार्यक्रम में पॉकेटमारों की रही चांदी… नेता,अधिकारी, पत्रकार सभी की कटी जेबें

स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की आशंका

एसएसपी के आदेश पर मेरठ से आई पुलिस टीम ने आरोपियों पर कार्रवाई की। आशंका है। कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बिना बड़े स्तर पर सट्टे का अवैध धंधा चल रहा था। कार्रवाई से स्थानीय पुलिस अनभिज्ञ रही। पुलिस को जानकारी तब हुई जब अधिकारियों मवाना पुलिस को मेरठ बुलाकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों और बरामद सामान सौंपा।