3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के कार्यक्रम में पॉकेटमारों की रही चांदी… नेता,अधिकारी, पत्रकार सभी की कटी जेबें… लाखों रूपये साफ होने का अनुमान

शनिवार को कुशीनगर जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कई जगह व्यक्तिगत कार्यक्रम था। कुशीनगर जब विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली तब विमान वापस गोरखपुर आया और यहां से अखिलेश यादव वाया सड़क मार्ग कुशीनगर पहुंचे।

2 min read
Google source verification

शनिवार को कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस चिलचिलाती धूप में भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसका जमकर पॉकेटमारों ने फायदा उठाया। मौका था पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती की श्रद्धांजलि सभा का, इसमें भारी भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने कई लोगों के पॉकेट काटे।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में नहीं उतरा अखिलेश यादव का विमान, लैंडिंग से ठीक पहले रोकने पर भड़के सपाई, सिग्नल के चलते गोरखपुर डायवर्ट

सपा सुप्रीमो के कार्यक्रम में जमकर कटे पॉकेट, लाखों की चोरी का अनुमान

अखिलेश यादव का विमान कुशीनगर न उतरने की वजह से वापस गोरखपुर आया और लैंड किया। वे गोरखपुर से सड़क मार्ग से मदनी मस्जिद के पक्षकारों के घर होते हुए कप्तानगंज पहुंचे। यहां हो रहे कार्यक्रम में क्या खास, क्या आम सभी का जेबकतरों ने निशाना बनाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, सपा नेता विजय यादव, कप्तानगंज से आए पिंटू यादव सहित दर्जन भर नेताओं, अधिकारियों ,आम लोगों के रुपए, कुछ लोगों के पर्स से जरूरी दस्तावेज भी गायब हुए। एक अनुमान के मुताबिक एक दर्जन से अधिक लोगों की जेब से पांच लाख रुपए से ज्यादा की चोरी हुई। इस कार्यक्रम में अधिकारियों के पॉकेट भी कटे।

कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे कुशीनगर

अखिलेश यादव गोरखपुर से सड़क मार्ग से कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने मदनी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार शाकिर अली खान को श्रद्धांजलि दी। शाकिर अली खान का 20 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।शाकिर अली के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव पूर्व विधायक स्व. पूर्णमासी देहाती के घर श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक लिया। उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद अखिलेश पूर्णमासी देहाती के घर पहुंचे।अखिलेश पूर्व विधायक के घर से करीब 20 मिनट रुके। वहां से वह पूर्व जिलाध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी के घर गए। पूर्व जिलाध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी की कुछ समय पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।