28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ की दीवारों को एनसीसी कैडेट्स ने बनाया लोगोंं को जागरूक करने का माध्यम,किया ये काम

traffic rule awareness campaign मेरठ में अब लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने जिम्मा संभाला है। इसके लिए एनसीसी कैंडेटस मेरठ की दीवारों पर सड़क सुरक्षा पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनको जागरूक भी कर रहे हैं। बता दें कि लोग यातायात के नियमों का पालन करने में बहुत लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए अब ट्रैफिक विभाग ने एनसीसी कैडेटस को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 01, 2022

मेरठ की दीवारों को एनसीसी कैडेट्स ने बनाया लोगोंं को जागरूक करने का माध्यम,किया ये काम

मेरठ की दीवारों को एनसीसी कैडेट्स ने बनाया लोगोंं को जागरूक करने का माध्यम,किया ये काम

traffic rule awareness campaign आज राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा पर वॉल पेंटिंग कर यातायात नियमों की जानकारी दी। शासन के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने वॉल पेंटिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। कैडेट्स ने अपने घर के आसपास की दीवारों पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नारे गेरू और पैंट से लिखकर जागरूकता अभियान चलाया। कैडेट्स ने ‘ वाहन धीमा चलायें, अपना क़ीमती जीवन बचायें’, ‘ जीवन तो है असली कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई’, दुर्घटना से रखना दूरी, हेलमेट रखना है ज़रूरी’ जैसे उपयोगी नारों को दीवार पर लिखकर जागरूकता अभियान चलाया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की। कैडेट्स ने सड़क पर वाहन लेकर निकले लोगों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया।

मेरठ में अब लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने जिम्मा संभाला है। इसके लिए एनसीसी कैंडेटस मेरठ की दीवारों पर सड़क सुरक्षा पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनको जागरूक भी कर रहे हैं। बता दें कि लोग यातायात के नियमों का पालन करने में बहुत लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए अब ट्रैफिक विभाग ने एनसीसी कैडेटस को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़े : पंजाब के युवक से मेरठी डाक्टर की बेटी को हुई मोहब्बत, उमरा के नाम पर बनवाया पासपोर्ट दुबई हुई फुर्र

वॉल पेंटिंग में अंडर ऑफ़िसर ख़ुशी शर्मा, कोरपोरल ख़ुशी सिंह, कोरपोरल ख़ुशी मित्तल, कैडेट कीर्ति सिंह, मीनू, कैडेट तनु ओझा, पायल चौधरी , कैडेट पूजा, कैडेट सपना सैनी सहित 25 कैडेट्स ने सहभागिता की।महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए।

Story Loader