
NEET Result 2019: ऑल इंडिया में 5वीं रैंक पाने वाले अनंत जैन ने खोला अपनी सफलता का राज
मेरठ. एमबीबीएस और बीडीएस के कोर्स में दाखिले के लिए हुई नीट परीक्षा 2019 (NEET Result 2019) का परिणाम घोषित हो चुका है। नीट परीक्षा की टॉप टेन सूची में उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स ने बाजी मारते हुए तीन स्थान हासिल किए है। ऑल इंडिया टॉप टेन की सूची में वाराणसी के अक्षत कोशिक 700 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं, वहीं मेरठ के अनंत जैन ने 695 अंक के साथ ऑल इंडिया में 5वीं रैंक हासिल की है। इसी तरह यूपी के ही ध्रुव कुशवाहा को 8वीं रैंक मिली है।
यह भी पढ़ें- NEET results 2019 : मध्यप्रदेश के तीन कैंडिडेट भी टॉपर्स की लिस्ट में, यहां देखें रिजल्ट
बता दें कि नीट परीक्षा 2019 में 5वीं रैंक हासिल करने वाले अनंत जैन मेरठ के ओल्ड प्रेमपुरी रेलवे रोड के रहने वाले हैं। ऑल इंडिया में अनंत की 5वीं रैंक आने पर मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में खुशी का माहौल है। अनंत की मां सारिका जैन ने बताया कि अनंत पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहा है। उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उसने आज हम सभी को गर्व का अहसास कराया है। उन्होंने बताया कि अनंत ने काफी कठिन परिश्रम किया है।
इस तरह कड़ा परिश्रम कर हासिल की सफलता
उन्होंने बताया कि अनंत 24 घंटे में सिर्फ 6 घंटे से भी कम सोता है और समय से खाना खाता है। सोने और खाने के अलावा उसका पूरा समय पढ़ाई में ही बीतता है। इतना ही नहीं वह हमेशा मोबाइल और टीवी से दूर ही रहता है। उन्होंने बताया कि अनंत का सपना था कि वह दिल्ली स्थित एम्स में एडमिशन ले। इसलिए उसने पूरे जी-जान से मेहनत कर अपने सपने को लगभग पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अगर अनंत को एम्स में दाखिला नहीं मिला तो वह दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेगा।
यह भी पढ़ें- NEET result t 2019: कोटा का जलवा बरक़रार, नलिन खंडेलवाल ने हासिल की ऑलइंडिया में पहली रैंक
मेरठ और कोटा में ली कोचिंग
सारिका जैन ने बताया कि अनंत ने 11वीं में ही कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी। 11वीं में पढ़ाई के दौरान मेरठ में ही कोचिंग ली। इसके बाद अनंत ने 12वीं की शिक्षा दिल्ली के अभिनव पब्लिक स्कूल से ली। इसके बाद अनंत ने कुछ दिन कोटा स्थित एक कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाई की।
भाई-बहन भी कर रहे हैं एमबीबीएस
यहां बता दें कि अनंत के पिता अतुल जैन एक कपड़ा व्यापारी हैं। वहीं मां सारिका जैन मुजफ्फरनगर के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। जबकि अनंत जैन की बड़ी बहन अपूर्वा जैन श्री राम मूर्ति कॉलेज बरेली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही उनके बड़े भाई समकित जैन भी नागपुर के एम्स एमबीबीएस के छात्र हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर...
Published on:
05 Jun 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
