
मेरठ। New Motor Vehicle Act (नया मोटर व्हीकल एक्ट) के अंतर्गत ट्रैफिक के नियमों पर सख्ती को लेकर सबसे ज्यादा असर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) में देखा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा भारी-भरकम चालान काटे जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ आरटीओ आफिस (RTO) में पहुंच रही है। मेरठ में रोजाना एक हजार से ज्यादा की भीड़ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की लाइन में खड़ी हो रही है, जबकि रोजाना इतनी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं।
तमाम कोशिशों के बाद भी डीएल बनवाने की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। अतिरिक्त कम्प्यूटर सिस्टम नहीं मिलने के कारण आरटीओ स्लॉट नहीं बढ़ा पा रहा है। इसके कारण अगले तीन महीने तक की बुकिंग हो चुकी है। डीएल के अभ्यर्थियों को इससे आगे के स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं।
नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी-भरकम जुर्माना फीस से बचने के लिए लोगों में डीएल बनवाने के लिए अफरातफरी मची हुई है। रोजाना एक हजार से ज्यादा की भीड़ को देखते हुए आरटीओ ने निर्धारित 150 स्लॉट को बढ़ाकर 200 स्लॉट प्रतिदिन कर दिया है। साथ ही राहत देते हुए दो महीने की एडवांस बुकिंग को बढ़ाकर तीन महीने कर दिया है। तीन महीने के स्लॉट एडवांस में बुक चल रहे हैं। इसके बावजूद लोग अपने फार्म ऑनलाइन भरने में लगे हुए हैं, लेकिन स्लॉट आवंटित नहीं होने से उनका फार्म आगे नहीं बढ़ रहा है। आरटीओ डा. विजय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए शासन से 10 अतिरिक्त कंम्प्यूटर सिस्टम की मांग की गई है।
Published on:
06 Oct 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
