
Night Curfew Ends : प्रदेश में नाइट कर्फ्यू समाप्त, मेरठ के व्यापारियों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत
Night Curfew Ends प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब पूरे प्रदेश से रात का कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इस संबंध में आज शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी कर सभी जिलों के जिलाधिकारियों का इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि कोविड प्रोटोकाल के तहत जारी शर्त के अनुसार रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू करने के आदेश थे। प्रदेश में रात्रि कालीन कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, एडीजी, आईजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। हालांकि, अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इसके दृष्टिगत श्री अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को इन बातों का अभी ध्यान रखना होगा। कोरोना की तीसरी लहर अब पूरी तरह से थम चुकी है। वहीं अब केस भी कम आ रहे हैं। मेरठ संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि सरकार ने ये फैसला बहुत अच्छे समय पर किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से व्यापार को गति मिलेगी और कोरोना संक्रमण के दौरान हुई हानि की भरपाई हो सकेगी।
Published on:
19 Feb 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
