23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के निर्देश पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने जाना कोरोना मरीजोंं का हाल

मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के राहत आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद महानगर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अलग-अलग जगह बनाए गए सेंटर को एक जगह करने के निर्देश दिए ताकि सतत निगरानी की जा सके। उन्होंने अनट्रेक्ड पेशेंट्स को आरआरटी( रैपिड रिस्पांस टीम) टीम व अन्य माध्यमों से ट्रैक करने के लिए करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 12, 2022

सीएम योगी के निर्देश पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने जाना कोरोना मरीजोंं का हाल

सीएम योगी के निर्देश पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने जाना कोरोना मरीजोंं का हाल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . नोडल अधिकारी व प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमान्ड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जितने मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनमें से कितने क्रिटिकल हैं। कितने वेंटिलेटर पर हैं व कितने ऑक्सीजन पर हैं इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को होनी चाहिए।


मरीजों का जाना हाल
उन्होंने अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों से फोन पर वार्ता की तथा उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से कहा कि उन्हें शासन ने भेजा है अगर कोई दिक्कत व परेशानी है तो बताएं। इस पर मरीजों व उनके तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में कोई परेशानी नहीं है अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Meerut Corona Virus : पुराने डेल्टा वैरिएंट की तरह लक्षण लेकर उभर रहा ओमिक्रॉन, हल्के में न ले बुखार


मरीजों से निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज के निर्देश
नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम के प्रभारियों को निर्देशित किया कि बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की अलग-अलग सूची बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि भर्ती बच्चों का अस्पतालों से फीडबैक लिया जाएद्य उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों का सही प्रकार से सैनिटाइजेशन हो यह सुनिश्चित कराए। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट अस्पताल कोविड मरीजों से निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करें।यह सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़े : Meerut Corona News : दस दिन में 11.33 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, मरीजों की संख्या पहुंची 2 हजार के पार


दुरूस्त रहे आक्सीजन प्लांट
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने वहां बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेनर को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए कहा साथ ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को भी नियमित रूप से विजिट करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां किए जा रहे हैं वैक्सीनेशन के कार्यों को देखा।

बोले चिकित्साधिकारी
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी शर्मा ने बताया कि आज होम आइसोलेशन में 3192 व्यक्ति है तथा 31 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं सभी से बराबर संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर सीडीओ एस चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, डॉक्टर सुधीर, डॉक्टर वी पी शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।