
मेरठ। वेस्ट यूपी की जेलों में खून-खराबा नई बात नहीं है। बागपत जेल के भीतर दो हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें से एक कुख्यात मुन्ना बजरंगी और अभी कुछ दिन पूर्व ही ऋषि नामक व्यक्ति की हत्या हुई है। वहीं प्रयाग की नैनी जेल में कुख्यात उधम सिंह पर कई बार हमले हुए। ताजा मामला आजमगढ जेल में बंद कुख्यात भूपेन्द्र बाफर को लेकर है, जो कि जेल के भीतर से वीडियो कॉलिंग कर रहा है। कुख्यात द्वारा जेल से वीडियो कॉलिंग पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पुलिस और जेल प्रशासन सवालों के घेरे में हैं।
प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि इस मामले की मेरठ व मुजफ्फरनगर पुलिस जांच करेगी। वायरल वीडियो जेल की है या बाहर की, इसकी जांच होगी। आजमगढ़ जेल से भी पता कराया जाएगा कि आखिर इस वीडियो में कितनी सच्चाई है। वीडियो कॉलिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। कुख्यात की इस वीडियो कॉलिंग का मतलब वेस्ट यूपी में गैंगवार बढऩे की आशंका जताई जा रही है। कुख्यात बाफर और सुशील मूंछ के गैंग की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। पुलिस अफसरों का मानना है कि बाफर वीडियो कालिंग से यदि अपने गैंग के सदस्यों को सक्रिय कर रहा है तो वेस्ट यूपी में बदमाशों के बीच गैंगवार बढ़ सकती है।
कुख्यात भूपेंद्र बाफर फिलहाल आजमगढ़ जेल में बंद है और अब वह वीडियो कॉलिंग कर अपने गैंग को सक्रिय कर रहा है। बाफर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जेल में बंद दिखाई दे रहा है और अपने एक साथी के साथ वीडियो कॉलिंग कर रहा है। उस वीडियो को एक युवक ने टिकटॉक बनाकर अपनी फेसबुक स्टोरी पर लगा दिया है। अब सवाल उठता है कि भूपेंद्र बाफर फिर से वेस्ट यूपी में खूनखराबे की साजिश तो नहीं रच रहा है। पुलिस के अनुसार भूपेंद्र बाफर की जेल से वीडियो कॉलिंग की वीडियो विवेक कस्तला की फेसबुक आईडी से वायरल होना बताई जा रही है। वीडियो में बाफर से कौन बात कर रहा है। पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि इस वीडियो कॉलिंग की जांच कराई जा रही है, साथ ही जो बदमाश जेल से बाहर हैं उन पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी, ताकि कोई वेस्ट यूपी में गैंगवार की संभावना को खत्म किया जा सके।
Published on:
27 May 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
