1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मोबाइल फोन पर डाउनलोड करिए मतदाता पहचान पत्र

मतदाता दिवस पर लांच हुआ ई-इपिक नए मतदाता उठा सकेंगे ई-इपिक का लाभ एक फरवरी के बाद सभी मतदाता डाउनलोड कर सकेंगे ई-इपिक

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jan 25, 2021

Mlc chunav

Mlc chunav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस पर निर्वाचन आयोग ई-इपिक ( इलेक्‍ट्रानिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड ) लांच किया गया है। ई-इपिक नागरिक का मतदाता पहचान पत्र का एक सुरक्षित पीडीएफ संस्‍करण है। इसकी मान्‍यता निर्वाचन कार्ड की तरह ही होगा। एक क्लिक से ई-इपिक ( online voter card ) तक की यह सुवि‍धा 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के दौरान शामिल नए मतदाता उठा सकेंगे। नए मतदाता पंजीकरण के दौरान अगर यून‍िक मोबाइल नम्‍बर दिए हैं तो इसकी सुविधा ले सकेंगे। एक फरवरी, 2021 के बाद सभी मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। अगर मोबाइल नम्‍बर वोटर आईडी कार्ड के साथ नहीं है तो ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ई-इपिक को मोबाइल या कंप्‍यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्र‍िंट आउट निकलवाया जा सकता है। मोबाइल में डिजिटल फार्मेट में सेव किया जा सकता है। यह क्‍यूआर कोड से भी सुरक्षित है।

ऐसे करना होगा ई-इपिक डाउनलोड ( photo identity card )
मतदाता ई-इपिक फार्म वोटर पोर्टल या वोटर हेल्‍पलाइन मोबाइल एप या एनवीएसपी पर जाकर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। यानी मोबाइल पर वाेटरपाेर्टलडॉटईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन या फिर एनवीएसपीडॉटवाेटरहेल्पलाइन माेबाइल ऐप भी डाउ लाेड कर कर सकेंगे। इसके अलावा पब्लिक इ-एपिकफ्रीक्वैंटली आस्क क्यूश्चन विभाग की वेबसाइट डब्लयूडब्ल्यू डॉट इसीओउत्तरप्रदेडॉटएनआईसीडॉटइन पर भी उपलब्‍ध है।

दरअसल, फोटो मतदाता पहचान पत्र को लेकर लोग सर्वाधिक परेशान रहते हैं अभी तक कहीं गुम हो जाने के बाद मतदाता सूची संक्षिप्‍त पुनरीक्षण का इंतजार करना पड़ता था। जब अभियान चलता है तो कार्ड बनता है। इतना ही नहीं कार्ड बनाने में भी महीनों इंतजार करना पड़ता है। कभी कभी तो फार्म भरने के बाद भी कार्ड नहीं आता था। अब इस तरह की परेशानी से निजात मिलेगी। अब अपना वोटर आइडी कार्ड अपने पास सुरिक्षत मोबाइल या कंप्‍यूटर में सेव करके रख सकते हैं। इसकी प्र‍िंट कापी भी करा सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्‍य होगा।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर मेरठ आईजी समेत कई IPS हाेंगे सम्मानित