
Post Office Savings Scheme
Post Office News अब डाकघरों में खुले पैसे के लिए लोगों को माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। अब डाकघर से रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,पार्सल इत्यादि या फिर किसी आर्टिकल को बुक कराने के लिए खुले पैसे की परेशानी खत्म हो गई है। डाकघर ने अपने ग्राहक के लिए काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान करने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा आज से पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेरठ के प्रधान डाकघरों में दिन की कार्यप्रणाली में शामिल हो गई।
मेरठ के प्रधान डाकघरों में क्यूआर कोड सुविधा
मंडल मेरठ के प्रवर अधीक्षक डाकघर विजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छावनी स्थित प्रधान डाकघर और मेरठ शहर स्थित घंटाघर डाकघरों में क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए दोनों ही प्रमुख डाकघरों में दो-दो काउंटरों पर क्यूआर कोड चिपकाए गए हैं। यदि कोई ग्राहक रजिस्ट्री के लिए आता है तो उसको 12 रुपये या 22 रुपये जेब से खर्च करने होते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी खुले पैसे की होती है। न तो ग्राहक के पास दो रूपये होते हैं और काउंटर पर बैठे कर्मचारी के पास आठ रूपये होते हैं। इसलिए अब ग्राहक काउंटर पर लगे क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान कर सकेंगे। है।
यह ठीक इसी तरह होगा, जैसे फुटकर सामान लेने के लिए बाजार में पेटीएम या किसी अन्य कैशलेस ट्रांजेक्शन से भुगतान किया जाता है। सर्वे के बाद डाक विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरूआती चरण में प्रधान डाकघरों में यह सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की है। इसके अगले चरण में विस्तार करते हुए उप व शाखा डाकघरों में यह सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
Updated on:
18 Apr 2022 11:37 am
Published on:
18 Apr 2022 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
