20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बैक परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि 4 जनवरी

कोविड-19 के चलते विवि ने दी छात्रों को राहत पांच केंद्रों पर होगी एमबीबीएस की परीक्षाएं मुख्य परीक्षा फार्म भरने वालों को भी मिलेगी सुविधा  

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jan 02, 2021

meerut_vv.jpg

meerut vv

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) कैंपस और कॉलेजों में जारी स्नातक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल रेगुलर, स्नातक-स्नातकोत्तर प्रावइेट कोर्स में अंतिम वर्ष में बैक परीक्षा फॉर्म अब चार जनवरी तक भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय ने 31 दिसंबर को खत्म हुई उक्त बैक परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्रों को राहत दे दी है।

यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां ने लगाई गंग नहर में छलांग, पीछे-पीछे कूद गया पड़ाेसी भी

यूजी रेगुलर में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट में बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम, यूजी-पीजी प्रोफेशनल में बीबीए, बीसीए, बीपीटी, एमपीटी सहित समस्त कोर्स और एलएलबी वार्षिक कोर्स में केवल अंतिम वर्ष के बैक पेपर फॉर्म भर जा सकेंगे जिन छात्रों ने मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरे थे, लेकिन कोविड-19 के चलते पेपर नहीं दे पाए, उन्हें इन कोड के फॉर्म दोबारा भरने की जरुरत नहीं है। ऐसे छात्र वेबसाइट से सीधे संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करके के पेपर सकेंगे। छात्र अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइपर देख सकते हैं।

पांच केंद्रों पर होंगी एमबीबीएस की परीक्षाएं
( Meerut ) विवि में 12 जनवरी से प्रस्तावित एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल रेगुलर-सप्लीमेंट्री, एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल, एमडी, एमएस और डिप्लोमा सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं पांच केंद्रों पर होंगी। विवि ने मेरठ मेडिकल कॉलेज, एसएससी कॉलेज हापुड़, एमएमएच गाजियाबाद और एसएमएमएच मेडिकल कॉलेज सहारनपुर को केंद्र बनाया है।


ओपन मैरेट से चार जनवरी तक प्रवेश
विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर ऑफर लेटर जमा करते हुए प्रवेश करते हुए कंफर्म करने का आज आखिरी दिन है। विवि ने स्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर को बढ़ाते हुए एक जनवरी को एक दिन के लिए फिर से पंजीकरण पोर्टल खोल दिया था। इसके प्रवेश आज शाम तक कंफर्म होने हैं। पीजी कोर्स में पहली ओपन मेरिट से चार जनवरी तक प्रवेश होने हैं।