
मेरठ. आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम में एसटीएफ, एटीएस और एनएसजी के अलावा कई जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा किसी भी अनहोनी की स्थिति से निपटने के लिए मेरठ के 65 निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा 9 अस्थाई अस्पताल रैली स्थल पर और 9 अस्पताल रैली स्थल से बाहर बनाए गए हैं। वहीं, 500 एबुलेंस को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है । समागम में साढ़े तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओ के आने का दावा किया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, हरियाणा और महाराष्ट्र के सीएम भी शिरकत करेंगे। इसकी सुरक्षा के लिए मेरठ, बरेली, आगरा जोन के पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन 650 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में मोहन भागवत 2019 चुनाव के लिए नए और सटीक टिप्स देंगे।
राष्ट्रोदय कार्यक्रम के लिए मेरठ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शहर के आरएसएस के एक बड़े कार्यकर्ता आनन्द प्रकाश के शास्त्रीनगर स्थित घर पर खाने पर पहुंचे। राष्ट्रोदय कायर्क्रम का जायजा ले रहे आरएसएस प्रमुख भागवत की अगवानी करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मेरठ आएंगे। कार्यक्रम में मंच पर सिर्फ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ही होंगे। यहां पर दो मंच बनाए गए हैं। इनमें से एक पर संघ प्रमुख और दूसरे मंच पर जैन मुनि विहर्ष सागर महाराज बैठेंगे। अभी तक लगभग एक लाख की भीड़ पहुंच चुकी है। कार्यक्रम में हर जिले के स्वयं सेवकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। हर जिले के लिए बनाए गए पंडाल में 20 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों के बैठने की व्यवस्था है। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले करीब डेढ़ बजे से योगाभ्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के आने के लिए 11 गेट बनाए गए हैं। वीआईपी गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे। गेट नंबर एक की पार्किंग में अभी तक दो हजार वाहन आ चुके हैं।
पांच ड्रोन कैमरे से आयोजन स्थल की निगरानी की जा रही है। आरएसएस के इस राष्ट्रोदय कार्यक्रम की कवरेज लिए पहुंचे पत्रकारों के लिए मीडिया गैलरी मंच से करीब ३०० मीटर दूर है। हर जिले के आ रहे आरएसएस कार्यकर्ताओं को मंच से ५०० मीटर की दूरी पर बैठाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर 20 एलर्इडी भी लगार्इ गर्इ हैं। वहीं, नौ हजार लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है, ताकि संघ प्रमुख का संदेश हर कार्यकर्ता तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदय लाइवः संघ प्रमुख मोहन भागवत के मंच पर किसी को भी बैठने की नहीं होगी इजाजत
भगवा रंग से पटा पूरा मेरठ शहर
कार्यक्रम में आने वाले लोगों की बसें रविवार सुबह से ही आनी शुरू हो गई। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर भगवा रंग दिखाई दे रहा है। मेरठ की हर प्रमुख सडक और राष्ट्रोदय कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गों पर भगवा ध्वज ही दिखाई दे रहे हैं। शहर के प्रवेश द्वार पर विशाल भगवा द्वार बनाए गए हैं। स्वयंसेवकों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह भगवा रंग के होर्डिंग्स लग चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर मैदान में बैठने के लिए स्वयंसेवकों के लिए लाइन बनाने का शुरू हो गया है। हालांकि मैदान को खुला रखा गया है, लेकिन मैदान के चारों ओर टीन शेड की चादरें लगाकर उसे सुरक्षित बनाया गया है। मैदान में भीतर की ओर सफेद और भगवा रंग के परदे लगाए गए है। भगवा ध्वज के साथ ही राष्टीय महापुरूषों के कटआउट भी लगाए जाएंगे। चारों ओर वातावरण भगवा ही नजर आ रहा है।
मेरठ शहर में भारी वाहनों के प्रवेष पर लगी रोक
कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले ही भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी पांइटों पर पुलिस बल तैनात कर बैरियर लगा दिया गया है। मेरठ के भीतर आरएसएस कार्यकर्ताओं की बसे ही प्रवेश कर सकेंगी।
Published on:
25 Feb 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
