30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह हिंसा के दो आरोपियों का क्राइम ब्रांच ने किया एनकाउंटर, दिल्ली-दून हाइवे पर लूटा था ट्रक चेसिंग, मेरठ पुलिस नूंह रवाना

Nuh violence: हरियाणा के नूंह हिंसा के दो आरोपियों का क्राइम ब्रांच हरियाणा ने एनकाउंटर किया है। इन आरोपियों ने मेरठ में दिल्ली-दून हाइवे पर ट्रक की चेसिंस लूट को अंजाम दिया था। मेरठ पुलिस नूंह के लिए रवाना हो गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 11, 2023

नूंह हिंसा आरोपियों का क्राइम ब्रांच ने किया एनकाउंटर, दिल्ली-दून हाइवे पर लूटा था ट्रक चेसिंग, मेरठ पुलिस नूंह रवाना

नूंह हिंसा आरोपियों का क्राइम ब्रांच ने किया एनकाउंटर, दिल्ली-दून हाइवे पर लूटा था ट्रक चेसिंग, मेरठ पुलिस नूंह रवाना

Nuh violence: नूंह हिंसा के आरोपियों का हरियाणा की क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर किया है। क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर में नूंह हिंसा के एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। हरियाणा पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करीब 16 महीने पहले मेरठ में दिल्ली—दून हाइवे पर ट्रक के चेचिस लूटे थे। नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों ने 16 माह पहले मेरठ में दिल्ली-दून हाईवे पर नए ट्रक के चेसिस लूट लिए थे। हरियाणा क्राइम ब्रांच द्वारा दो आरोपियों के एनकाउंटर किए जाने की जानकारी मिलने के बाद परतापुर थाने की टीम नूंह रवाना हो गई है। पुलिस के अनुसार 23 फरवरी 2022 को टाटा ट्रक के चेसिस को चालक लखनऊ से हरियाणा के करनाल लेकर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ लूट कर ली। घटना के मुताबिक कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-दून हाइवे के सरधना रोड चौराहे के पास सफेद रंग की एक कार सवारों ने चालक को रोक लिया था।


चालक को टोल के पास फेंककर हुए थे फरार
बदमाशों ने चालक को मारपीट कर कार में डाल लिया था। एक बदमाश चेसिस से लदा ट्रक लेकर फरार हो गया था। चालक का मोबाइल छीनकर बदमाश काफी देर बाद उसे काशी टोल प्लाजा के पास फेंककर फरार हो गए थे। ट्रक स्वामी मुकेश कुमार निवासी गांव फरीदपुर थाना महोली जिला सीतापुर की तरफ से अज्ञात में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें : Weather Update: वेस्ट यूपी के इन जिलों में चार दिन भीषण बारिश का आईएमडी अलर्ट, जानिए आज मौसम अपडेट

थाना परतापुर इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि जांच में लूटपाट करने वाले बदमाश हरियाणा के नूंह के रहने वाले थे। गैंग के सरगना साबिर ने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी मिली है कि नूंह की हिंसा में आरोपी पुलिस एनकाउंटर के दौरान पकड़े गए हैं। पुलिस टीम वहां भेजी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूरा मामला नूंह में स्पष्ट हो पाएगा।