
Omicron Variant Covid-19 Updates : विदेश से आने वालों नजर, डेल्टा से खतरनाक अधिक म्यूटेशन वाला वैरिएंट
मेरठ . Omicron Variant Covid-19 Updates : एक बार फिर से मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। मेरठ में विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। पिछले 48 घंटे में मेरठ में 80 लोग विदेश से आए हैं। इनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। विदेश से आए सभी लोगोंं के सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।
वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) की कैटेगरी में रखा
हम्टोलाजिस्ट डा0 राहुल भार्गव ने बताया कि साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर इस समय कई तरह के अध्ययन किए जा रहे हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) की कैटेगरी में रखा गया है। कोरोना का अब तक का सबसे अधिक म्यूटेशन करने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। यही वजह है कि इसको लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना के इस नए वैरिएंट को डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा म्यूटेशन और तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है।
हर व्यक्ति की सबसे पहले कोरोना जांच
डा0 भार्गव का कहना है कि इस वेरिएंट को चिंता का कारण नहीं मानना चाहिए और न घबराने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तेजी से कोरोना वायरस वैक्सीन को लगवाएं। ओमीक्रोन के म्यूटेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी तैयारी में जुटे हैं। सीएमओ मेरठ डा0अखिलेश मोहन ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट पर काबू पाने में अब पूरी तरह से सक्षम हैं। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। डा0 राहुल भार्गव ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर उभर रही चिंताओं के बीच बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सबसे पहले कोरोना जांच की जाए उसके बाद ही उसको देश के भीतर दाखिल किया जाए।
ओमिक्रोन कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल सकता है
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दस्तक दे सकता है। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की माने तो तेजी से रूप बदल रहा ओमिक्रोन कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल सकता है। इससे संक्रमण बढ़ने का भी खतरा है जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में गंभीर नतीजे हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी तक दुनिया के किसी देश में ओमिक्रोन के चलते मौत की कोई खबर नहीं है, लेकिन वैक्सीन और पूर्व के संक्रमण के चलते पैदा हुई प्रतिरक्षा को बेअसर करने की इसकी क्षमता का पता लगाने के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत है।
Published on:
30 Nov 2021 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
