24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnceUponATime: मेरठ में आजाद हिन्द फौज के सिपाही की वर्दी देखकर हर युवा में भर जाता है जोश- देखें वीडियाे

Highlights मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में रखी है यह वर्दी सिंगापुर से मिली थी आजाद हिन्द फौज के सिपाही की वर्दी यूपी के किसी भी संग्रहालय में नहीं है यह दुर्लभ कलेक्शन काफी संख्या में युवा आते हैं इस वर्दी को देखने और जानकारी लेने  

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Jan 13, 2020

vardi.png

मेरठ। देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद बोस का योगदान अविस्मरणीय है। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई थी। खास बात यह थी कि इस फौज की स्थापना भारत में नहीं बल्कि जापान में की गई थी। आजाद हिंद फौज की स्थापना टोक्यो में 1942 में रासबिहारी बोस ने की थी। उन्होंने 4 जुलाई 1943 को नेताजी सुभाष चंद बोस को आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व सौंपा था। इसमें 85 हजार सैनिक थे और कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन के नेतृत्व वाली महिला यूनिट भी थी।

महज 250 रुपये मांगने पर युवक ने किराना व्यापारी को मार दी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

आजादी मिलने के बाद आजाद हिंद फौज से जुड़े तथ्य युवा वर्ग देखना चाहता है। हालांकि इससे जुड़े तथ्य देश में कम ही देखने को मिलते हैं। मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में आजाद हिन्द फौज के किसी सिपाही की दुर्लभ वर्दी मौजूद है। यूपी के किसी भी संग्रहालय में आजाद हिन्द फौज के सिपाही की वर्दी देखने को नहीं मिलती। दरअसल, यह वर्दी सिंगापुर सरकार की ओर से भारत को डोनेट की गई थी। तब इसे मथुरा संग्रहालय में रखने की बात हुई थी, लेकिन इसके बाद इस वर्दी को मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में रखने का निर्णय लिया गया। इस वर्दी को देखने के लिए मेरठ ही नहीं आसपास के इलाकों से बच्चे और बड़े यहां आते हैं और आजाद हिन्द फौज और इस वर्दी के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। संग्रहालयाध्यक्ष पीके मौर्य का कहना है कि यूपी के लोगों के लिए आजाद हिन्द फौज के सिपाही की यह वर्दी दुर्लभ है, जो सिर्फ यहां संग्रहालय में ही देखी जा सकती है। युवा इसे देखकर उत्साहित होते हैं और इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।