23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

discount on beer: बियर पीने वालों की मौज, मेरठ के बार में दो की खरीद पर एक मुफ्त

discount on beer दिल्ली में बिक रही सस्ती शराब और बियर पर मिल रहे डिस्काउंट के बीच अब मेरठ के बार और मॉडल शॉप में भी फ्री बियर का आफर आया है। बियर के शौकीनों को अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। अब मेरठ में ही उनको फ्री में बियर पीने के लिए मिलेगी। मेरठ के बार और मॉडल शॉप में दो बियर की खरीद पर एक बियर अब मुफ्त दी जा रही है। यानी अब बार में एसी की ठंडी हवा के साथ गर्मी और उमस के बीच बियर के शौकीन जाम टकरा सकते है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 19, 2022

discount on bee: बियर पीने वालों की मौज, मेरठ के बार में दो की खरीद पर एक मुफ्त

discount on bee: बियर पीने वालों की मौज, मेरठ के बार में दो की खरीद पर एक मुफ्त

discount on beer मेरठ में बियर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब मेरठ में दो बियर की खरीद पर एक बियर मुफ्त में मिल रही है। मेरठ के अधिकांश बार और मॉडल शॉप संचालकों ने ये आफर बियर के शौकीनों के लिए रखा है। यानी अब बार में एसी की ठंडी हवा के बीच चील्ड बियर का मजा लिया जा सकता है। एक बार संचालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दिल्ली में बियर और शराब की कीमतों में कमी का असर मेरठ के बार और मॉडल शॉप पर आर्थिक रूप से अधिक पड़ा है। इसके बारे में आबकारी विभाग से भी लिखित में शिकायत की गई थी। लेकिन उसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

उन्होंने बताया कि मेरठ के सभी बार संचालकों और मॉडल शॉप लाइसेंस घारकों ने बैठक में तय किया कि उनको भी ऐसी कोई लागू करनी चाहिए जिससे कि बार और मॉडल शॉप का घाटा पूरा हो सके। इसी कारण से अब बार और मॉडल शॉप संचालकों ने यह आफर बियर के शौकीनों के लिए रखी है। हालांकि अधिकांश मॉडल शॉप संचालकों ने ये आफर रखने से मना कर दिया है। लेकिन बार संचालकों ने अपने बियर बार में यह आफर अब लागू कर दिया है। यानी दो बियर के साथ एक बियर बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस आफर से बियर के शौकीनों की बार में आमद बढ़ी है।

यह भी पढ़े : Meerut Sotiganj Kabadi bazar: मेरठ सोतीगंज के करोड़पति कबाड़ी अज्जू की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की जब्त

बता दें दिल्ली में आप सरकार द्वारा आबकारी नीति में बदलाव से अंग्रेजी शराब और बियर के दामों में काफी कमी आई है। दिल्ली में शराब की दुकानों में बियर और शराब के दाम काफी कम हैं। जिसका फायदा उप्र एनसीआर के पीने के शौकीन उठा रहे हैं। जिससे दिल्ली से सटे पश्चिमी उप्र के जिलों के आबकारी राजस्व में बहुत बड़ा घाटा हुआ है। वहीं शराब की दुकान के ठेकेदारों को भी इसका नुकसान हो रहा है। लोग दिल्ली से कम दामों में शराब और बियर खरीदकर ले आते है। हालांकि दिल्ली से बियर और शराब लाने पर रोक के लिए आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल भी हाइवे पर चेकिंग करते हैंं। लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।