
मेरठ। दुष्कर्मी और छेड़छाड़ के आरोपियों की योगी सरकार में और आफत आ गई है। अब ऐसे आरोपियों के मुख्य चौराहों और बाजारों में पोस्टर चिपकाए जाएंगे।
बता दे कि योगी सरकार महिला अपराध को लेकर काफी सख्त हो गई है। महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की शामत आ गई है। सरकार दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन दुराचारी चलाएगा। ऐसे अपराधियों के पोस्टर लगाने का आदेश दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराओ। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने का आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने, इसलिए चौराहों चौराहों पर लगाओ ऐसे अपराधियों के पोस्टर लगवाएं।
इससे पहले योगी सरकार ने सीएए को लेकर 19 दिसंबर को मेरठ में हुए प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की फोटो, उनके नाम-पते के साथ पोस्टर उन इलाकों में लगवाया था। नोटिस दी गई थी कि अगर तय वक्त पर इन लोगों ने जुर्माना नहीं चुकाया तो कुर्की की जाएगी। राज्य सरकार ने भरपाई उपद्रवियों से करवाए जाने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने फोटो-वीडियो के आधार पर 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजे थे। इनमें जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर प्रशासन ने दर्जनों लोगों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया था।
एसएसपी अजय साहनी ने सभी थाना प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है कि वे अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिहिन्त करें और उनके पोस्टर छपवाकर मुख्य चौराहों और बाजारों में लगाए। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि इससे ऐसे अपराधियों की पहचान हो सकेगी और दूसरे अन्य जो ऐसा करने की सोचते हैं वे ऐसा करना भूल जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ की जिम्मेदार होंगे।
Published on:
24 Sept 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
