
शिक्षक आैर छात्रा को ग्रामीणों ने पकड़ा खेत से, फिर पंचायत ने सुनाया हैरान कर देने वाला फरमान
मेरठ। वेस्ट यूपी में प्रेम प्रसंग के मामलों में पंचायतों का फरमान सुनाना जारी है। यह फरमान कितना सही या गलत है, इस पर सभी मौन हैं, लेकिन एेसी पंचायतें लगातार चल रही हैं। एेसा ही एक मामला हस्तिनापुर क्षेत्र में देखने में आया है। जिसमें शिक्षक आैर प्रेमिका छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग के चलते बैठी पंचायत ने एेसा निर्णय सुनाया कि जमकर हंगामा हुआ। प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाति के हैं। ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पकड़ लिया था। इसके बाद हुए हंगामे के बाद पंचायत बैठी।
एक ही स्कूल में शिक्षक आैर छात्रा
मवाना क्षेत्र के इंटर कालेज में पड़ोसी गांव का युवक शिक्षक है। इसी स्कूल में हस्तिनापुर क्षेत्र के एक गांव की छात्रा 11वीं की छात्रा है। दोनों एक ही जाति के हैं। उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि छुट्टी के दिन शिक्षक छात्रा से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने दोनों को खेत में देख लिया आैर पकड़ लिया। इस पर जमकर हंगामा भी हुआ।
मामला थाने पहुंचा, फिर बैठी पंचायत
शिक्षक आैर प्रेमिका छात्रा के खेत में पकड़े जाने से हुए हंगामे के बाद हस्तिनापुर पुलिस ने छात्रा को तो परिवार की सुपुर्दगी में घर भेज दिया, लेकिन आरोपी शिक्षक को थाने लेकर पहुंची। इस मामले के बाद छात्रा के गांव में बिरादरी की पंचायत बैठ गर्इ। पंचायत ने शिक्षक को छात्रा के साथ शादी करने का फैसला सुना दिया। इस पर खूब हंगामा हुआ। तब तक शिक्षक के परिजन भी थाने में पहुंच चुके थे।
फैसले के बाद राजी हुए दोनों पक्ष
शिक्षक आैर छात्रा एक ही जाति के हैं तो पंचायत ने फैसला शिक्षक के परिजनों को सुनाया। शिक्षक के पिता ने शर्त रखी कि पहले उनके बेटे को पुलिस की हिरासत से छुड़ाया जाए, उसके बाद उनकी कोर्इ बात मानी जाएगी, लेकिन इस छात्रा पक्ष तैयार नहीं हुआ। इसको लेकर हंगामा चलता रहा। आखिरकार कर्इ घंटों की मशक्कत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। शिक्षक को थाने से छोड़ दिया गया। हस्तिनापुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि शिक्षक व छात्रा का काफी समय से प्रेम-प्रसंग था। दोनों पक्षों की आेर से शादी पर सहमति बन गर्इ है।
Published on:
24 Jul 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
