
मेरठ। सरधना के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सनसनीखेज और हैरतभरा पंचायत का फैसला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इन्हे पकड़ने की तलाश कर रही थी कि दोनों पक्षों की सहमति पर गांव में बैठी पंचायत में ऐसा फैसला सामने आया है कि सब हैरान है। हालांकि पुलिस पंचायत में हुए समझौते की बात से इनकार कर रही है।
पांच लाख रुपये में हुआ समझौता
ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गांव में बैठी पंचायत ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर आरोपित पक्ष को पीड़िता के लिए पांच लाख रुपये देने का फैसला सुनाया है। इस पर आरोपित पक्ष ने यह रकम देने का भरोसा दिलाया है। किशोरी के परिवार ने भी मुकदमा वापस लेने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने इस फैसले की जानकारी होने से इनकार करते हुए बताया कि मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। उसकी तबियत पिछले पांच दिनों में ठीक नहीं होने के चलते पुलिस उसके बयान नहीं ले पायी है।
एसपी देहात ने यह कहा
एसपी देहात अविनाश पांडेय का कहना है कि किशोरी ने बताया कि हमारी मां ने आरोपित पक्ष से रकम उधार ली थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस बयान दर्ज कराएगी।
यह था पूरा मामला
पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई थी कि 13 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक युवक ने खेत में बुलाया था। वहीं पर उसके साथ पांच अन्य युवक भी मौजूद थे। किशोरी ने सभी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। परिजनों की तहरीर पर सभी आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या का प्रयास, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था।
Published on:
05 Sept 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
