22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: पंचायत का फरमान- बिन ब्याही मां से निकाह करे प्रेमी वरना बंद होगा समाज से हुक्का-पानी

Meerut News: मेरठ में पंचायत ने प्रेमी को बिन ब्याही मां से निकाह करने का फैसला सुनाया है। प्रेमी अगर ऐसा नहीं करता है तो उसका हुक्का पानी समाज से बंद कर दिया जाएग।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 04, 2023

Meerut News: पंचायत का फरमान- बिन ब्याही मां से निकाह करे प्रेमी वरना बंद होगा समाज से हुक्का-पानी

पंचायत का फरमान

Meerut News: मेरठ के थाना रेलवे रोड इलाके में एक पंचायत में फैसला लिया गया है कि बिन ब्याही मां का निकाह उसके प्रेमी से होगा। अगर प्रेमी ने निकाल से मना किया तो समाज में उसका और उसके परिजनों का हुक्का पानी बंद किया जाएगा। मेरठ में रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी बिन ब्याही मां का निकाह उसके प्रेमी से ही होगा। पंचों ने भरी पंचायत में फैसला किया कि अगर युवक ने निकाल नहीं किया तो बिरादरी में हुक्का-पानी बंद किया जाएगा। इसी के साथ बस्ती छोड़नी पड़ेगी। कार्रवाई के डर से युवक के परिजनों ने निकाह के लिए हां कर दी। अब एक महीने बाद दोनों का निकाह होगा।

क्षेत्र के कालोनी निवासी युवती का दो साल से उसके पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती के निकाह की बात चली तो उसने परिजनों को खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें : Weather Update: मेरठ-NCR में आईएमडी का येलो अलर्ट, झमाझम बारिश से गिरा तापमान

इस मामले में पंचायत बैठी तो दोनों पक्षों ने शादी के लिए सहमति जताई। मंगलवार को युवती ने दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जानकारी लगने पर युवक व उसके परिजनों ने निकाह से इनकार कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट तक हुई। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने रेलवे रोड थाने में शिकायत की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में फिर से पंचायत हुई। पंचायत में फैसला हुआ कि एक माह बाद युवती से युवक निकाह करेगा।