
ओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान
परशुराम सेना के संस्थापक सरंक्षक एवं प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील भराला कुछ दिन पूर्व ओवैसी पर हमले के आरोपी युवकों से मिलकर भी आए थे। उन्होंने हमलवार आरोपियों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनको हर संभव मदद देने की बात कही थी। सुनील भराला ने सचिन के गांव जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात कर कहा कि परशुराम सेना अब सचिन का मुकदमा लड़ेगी। इसके लिए जो भी खर्चा आएगा परशुराम सेना वहन करेगी।
भराला के इस कदम पर कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा है कि 'भाजपा के दोहरे मापदंड। ओवैसी को अमित शाह जेड प्लस सिक्योरिटी देते हैं और उनके ही मंत्री हमलावरों को निर्दाेष बताकर समर्थन करते हैं।' वहीं, एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शादाब चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व असदुद्दीन ओवैसी को ट्वीट करते हुए लिखा- 'हापुड़ में बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आतंकी मानसिकता के सचिन के घर जाकर भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने कहा कि हम उनका मुकदमा लड़ेंगे। क्या यही हमदर्दी थी आपकी देश के एक नेता से अमित शाह साहब। भाजपा का हाथ आतंकियों के साथ। योगी आदित्यनाथ बुल्डोजर चलाने की हिम्मत है।'
इस पर सुनील भराला ने भी जवाब देते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह तो कसाब और अफजल गुरु के समर्थक हैं। हिदू आतंकवाद का शब्द गढ़ते हैं लेकिन पाक-साफ बने घूमते हैं। ओवैसी की तरफ से 15 मिनट में हिदुओं को साफ करने की धमकी मिलती है, तब उनका दामन साफ है। देश को बर्बाद करने का मंसूबा पालने वालों का साथ देने वाले ये लोग अब ट्वीट करेंगे। अगर एक ब्राह्मण नेता किसी के घर मिलने चला जाए तो उनको खटकता है। राष्ट्रीय परशुराम सेना के गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने मुकदमा लड़ने की घोषणा की है। विनोद अधिवक्ता हैं तो निर्दाेष के लिए मुकदमा क्यों नहीं लड़ सकते।
Published on:
21 Feb 2022 11:23 am

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
