23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहत पर भारी मानसून बारिश, इन बीमारियों से पीड़ित पहुंच रहे अस्पताल की ओपीडी

सितंबर में हो रही बारिश के चलते अब लोगों को सेहत की समस्याओं से भी जूझना हो रहा है। सितंबर में बारिश के चलते कई प्रकार की बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पूरे मानसूनी सीजन में पश्चिमी उप्र में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। सितंबर में बारिश ने पिछले कई साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मेरठ के मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ जुट रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 23, 2022

अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़,लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही बारिश

अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़,लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही बारिश

सितंबर के महीने में हो रही बारिश अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। बारिश के चलते मौसमी बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। जिसके चलते घरों में अब वायरल और डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कभी उमस भरी गर्मी तो कभी ठंड हवाओं का दौर से मौसम बार-बार बदल रहा है। वहीं बारिश इसमें तड़के का काम कर रही है। बदलता मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार,सर्दी, खांसी, पेटदर्द के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की ओपीडी में एक दिन में ही ऐसे मरीजों की संख्या तीन हजार के पार हो गई। इनमें सबसे अधिक मरीज ईएनटी,मेडिसिन और अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। जबकि करीब 150 मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं इमरजेंसी में 24 मरीजों को चिकित्सकों ने देखा। पीएल शर्मा जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में हजारों की संख्या में प्रतिदिन मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।


यह भी पढ़ें : सीएम दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का डीएम मेरठ की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसा रहा हाल

जिला अस्पताल की मेडिसिन, ईएनटी और अस्थि रोग विभाग की ओपीडी सुबह 9 बजे से ही फुल हो रही है। मेडिकल कालेज के फिजिशियन डा. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि बदले मौसम में तापमान कम होने से वातावरण में हल्की ठंड बढ़ी है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके चलते बुखार, सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर,खांसी,मांसपेशी और पेटदर्द की समस्या वाले मरीज अधिक आ रहे हैं। बदलते मौसम में खानपान और रहन-सहन पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन लोगों की लापरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। जिसके चलते बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है।