30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika News @ 9PM: एक क्लिक में पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

खास बातें भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ क्रिकेट के सामान के साथ भारत की जीत के लिए प्रमुख मंदिर में हुर्इ प्रार्थना 'हेलो वसीम, मदन भइया का राइट हैंड बोल रहा हूं, एक करोड़ रुपये चाहिए' लूट के बाद मारी गोली, दूसरा फायर करने के लिए बदमाश ने रोक लिया साथी, फिर ये हुआ... चालीस फीट ऊंचे झूले से गिरी महिला, मच गयी भगदड़

4 min read
Google source verification
meerut

Patrika News @ 9PM: एक क्लिक में पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

मेरठ। पेश हैं 16 जून (आज) रात नौ बजे तक की पांच बड़ी खबरें। ICC World Cup 2019 में भारत आैर पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में बहुत जोश है। सदर क्षेत्र के 135 साल पुराने मदरसे के छात्रों ने भारतीय जीत के लिए दुआ मांगी। इसके साथ-साथ मेरठ में ही क्रिकेट फैंस ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में भारतीय जीत को लेकर हवन-पूजन करके प्रार्थना की। वहीं मेरठ में ही रद्दी व्यापारी से मोबाइल फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सामने आया है। इसको लेकर व्यापारी ने एसएसपी नितिन तवारी से गुहार लगार्इ है। मेरठ में ही कंपनी के डिलीवरी मैन से लूट के बाद गोली मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले को एक दिन तक दबाए रखा। इसके अलावा मुरादाबाद में जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में झूले से एक महिला 40 फीट उंचार्इ से झूले से गिर गर्इ। इससे यहां हड़कंप मच गया।

भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ

मेरठ। मेरठ में रविवार की सुबह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने नमाज के बाद ICC World Cup 2019 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के लिए दुआ मांगी। छात्रों ने दुआ की कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को इतना हौसला अता फरमाएं की वे पाक क्रिकेटरों को जबरदस्त तरीके से धूल चटा सके। मदरसे में छात्रों को दुआ कराने वाले मुसुदुर्रहमान शाही जमाली ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आज हमारा मुल्क मैच जीते। हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान को जोरदार तरीके से हरा दें।

पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

क्रिकेट के सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना

मेरठ। विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले रविवार को मेरठ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने पैर में पैड बांधकर और क्रिकेट बैट लेकर हवन किया। विशाल कन्नौजिया ने बताया कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पाक को धूल चटा रखी है, उसी तरह से आज हमारी टीम पाक को धोकर रख देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

ICC World Cup 2019: क्रिकेट के सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो

'हेलो वसीम, मदन भइया का राइट हैंड बोल रहा हूं, एक करोड़ रुपये चाहिए'

मेरठ। मेरठ के रद्दी व्यापारी वसीम से खुलेआम रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी से मोबाइल फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। वह भी मदन भइया के नाम से। आॅडियो टेप में व्यापारी से बदमाश खुलेआम रंगदारी मांगने की बात की और न देने पर उसको अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। वसीम के अनुसार उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने अपने को कुख्यात मदन भइया का राइट हैंड बताया। इसके बाद उसने वसीम से एक करोड़ का इंतजाम 24 घंटे में करने को कहा। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

'हेलो वसीम, मदन भइया का राइट हैंड बोल रहा हूं, एक करोड़ रुपये चाहिए'

लूट के बाद मारी गोली, दूसरा फायर करने के लिए बदमाश ने रोक लिया अपना साथी, फिर ये हुआ...

मेरठ। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के शंकरनगर निवासी विक्की जोमेटो कंपनी में डिलीवरी मैन का काम करता है। शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे वह परतापुर पूठा इंडियन ऑयल डिपो के पास से डिलीवरी देकर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही डुंगरावली गांव के पास पहुंचा, बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे रुकने के लिए कहा। अनहोनी की डर से उसने अपनी बाइक तेज कर दी। इसी बीच बदमाशों ने फायर कर दिया। इसके बाद साइड मारकर विक्की को नीचे गिरा दिया। गोली विक्की के सिर से रगड़ खाती हुई निकल गई। बदमाशों ने विक्की से पल्सर बाइक, मोबाइल और एक हजार से अधिक नकदी लूट ली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

लूट के बाद मारी गोली, दूसरा फायर करने के लिए बदमाश ने रोक लिया अपना साथी, फिर ये हुआ...

चालीस फीट ऊंचे झूले से गिरी महिला, मच गयी भगदड़

मुरादाबाद। सिविल लाइन क्षेत्र में कंपनी बाग में जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी लगी हुर्इ है। शनिवार की रात मेलें में उस समय भगदड़ मच गर्इ, जब चालीस फीट उंचे झूले से एक महिला नीचे आ गिरी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुर्इ है। वहीं परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

VIDEO: चालीस फीट ऊंचे झूले से गिरी महिला, मच गयी भगदड़