13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News थमने लगी कोरोना की रफ्तार खाली हुए बेड और वेंटिलेटर

Patrika Positive News थमती नजर आ रही कोरोना Corona virus की रफ्तार, मेडिकल में मरीजों से खाली हो गए वेंटिलेटर, आईसीयू के भी सभी 24 बेड खाली  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

May 15, 2021

corona.jpg

corona

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( patrika positive news ) मार्च में कहर बरपाने वाले कोरोना संक्रमणCOVID-19 virus की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। पिछले दो महीने से मेडिकल कालेज में बेड, आईसीयू और वेेंटिलेटर के चल रही मारामारी के बीच राहत की बात है कि अब मेडिकल आईसीयू के सभी बेड खाली हो चुके हैं। कोरोना Corona virus संक्रमित कोई मरीज इस समय वेंटिलेटर Ventilator पर नहीं है।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने बरपाया ऐसा कहर कि दो महीने में बिक गए पिछले दस साल के बराबर कफन

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से स्थितियों में सुधार हुआ है जिसका असर अब दिखने लगा है। जिस मेडिकल कालेज में सप्ताह भर पहले तक बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर को लेकर वेटिंग थी। वहां पर अब आइसीयू-1 और आइसीयू-2 में बेड खाली हो गए हैं। गत दिनों कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 350 पार कर गई थी। इस समय कुल भर्ती मरीजों की संख्या 286 है। गत शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मेडिकल में 30 मरीज भर्ती हुए और 32 को डिस्चार्ज किया गया। ऑक्सीजन पर इस समय 106 मरीजों को रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट, सिर्फ 12547 नए संक्रमित मिले

प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आइसीयू में 24 से अधिक बेड खाली हो गए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में 114 बेड़ खाली हैं। यह एक बड़ी राहत की बात है। उन्‍होंने बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए इससे बड़ी सुविधा होगी। उन्‍होंने बताया कि मेडिकल कालेज में रिकवरी रेट पहले के मुकाबले अब काफी बढ़ गया है। इससे साफ है कि अब कोरोना की लहर कम होने लगी है। चिकित्सकों का कहना है कि यह अच्छी बात है लेकिन इसका मतलब लापरवाही बिल्कुल नहीं है। लोगों काे मास्क लगाकर रखना है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है।

यह भी पढ़ें: patrika positive news कोविड की थर्ड वेव से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, कानपुर के तीन अस्पतालों में शुरू होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News : यूपी में लगातार तेजी बढ़ रहा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन अभियान, अब 23 जिले में होगा टीकाकरण