
मेरठ। जनपद में पोलियो (Polio) ड्राप पिलाने वाली टीम पर लिसाडी गेट क्षेत्र के तारापुरी गली नंबर 10 में हमला किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एफआईआर दर्ज कराई है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि टीम CAA और NRC का सर्वे करने आई है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया और उनको एक कमरे में बंद कर दिया।
टीम लीडर प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद के लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत तारापुरी गली नंबर 10 में उनकी टीम सहयोगियों के साथ पोलियो ड्राप पिलाने गई थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने घर में अन्दर प्रवेश करने से रोका और एनपीआर का कर्मचारी बताकर मारपीट की। वहां पर मारपीट करने वाली महिलाओं ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए और बंधक बना लिया। काफी देर तक समझाने के बाद भी टीम को नहीं छोड़ा गया। तारापुरी से किसी तरह छूटने के बाद टीम की एक महिला मेंबर ने छेड़छाड़ एवं मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
प्रदीप कुमार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी सेंपल लेने के दौरान उनकी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा है। लेकिन जब लोगों को समझाया जाता है तो वे मान जाते हैं। लेकिन इधर कुछ समय से हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मुस्लिम इलाकों में पोलियो ड्राप पिलाने वाली टीम के ऊपर जानलेवा हमले किए जा रहे है। कई बार पोलियो ड्राप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी। फि़लहाल समस्या यह है कि मुस्लिम इलाकों में कोई स्वास्थ टीम या कोई सर्वे वाला पहुंच रहा है तो मुसलमान उसे नेशनल पापुलेशन रजिस्टर बनाने वाला समझ कर हमला कर दे रहे हैं। टीम पर हमले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती हमला करने वाले लोग भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि इन हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थी।
Published on:
24 Feb 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
