
Hastinapur Ganga river boat accident : नाव डूबने से मेरठ से लखनऊ तक मचा हड़कंप, बिलख रहे परिजन, DM-SSP मौके पर
Hastinapur Ganga river boat accident आज मंगलवार को सुबह हस्तिनापुर में अमंगल हो गया। जिसमें भीकुंड गांव के पास गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग गंगा में लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मेरठ में नाव डूबने के हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ, एसडीआरफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि आज मंगलवार सुबह स्थानीय लोग एक नाव में सवार होकर गंगा पार कर रहे थे। इसी दौरान दो दर्जनों लोग समेत नाव गंगा में पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। गंगा में डूबे एक दर्जन से अधिक लोगों को तो बचा लिया गया। लेकिन बताया जाता है कि अभी भी 10 लोगों के डूबे होने की सूचना है। वहीं गंगा के किनारे डूबे लोगों के परिजन विलाप कर रहे हैं। परिजन घाट के किनारे बैठकर रो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा होने के करीब दो घंटे तक भी राहत-बचाव कार्य नहीं शुरू किया जा सका था। दो घंटे बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और तलाश कार्य शुरू किया। हादसे के बाद से इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और गंगा में डूबे लोगों को बचाने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस ने भी आनन-फानन आला अफसरों को मामले की जानकारी देते हुए लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
Published on:
18 Oct 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
