मेरठ। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा अंतर्गत न्यू गोविंद पुरी कालोनी का शहीद्दीन सैफी सोमवार को अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि बीती 25 जून को वह अपनी बेटी रोजी सैफी के साथ अपनी बीमार पत्नी की दवाई लेने जा रहा था। उसी दौरान एक कार चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह और उसकी बेटी घायल हो गए। कार चालक व उसकी कार को पुलिस थाने ले गई, जबकि उसे और उसकी बेटी को बाईपास स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी बेटी की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया था। बीती 30 जून को उसकी मृत्यु हो गई। बीती 2 जुलाई को जब प्रार्थी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कंकरखेड़ा पहुंचा तो उसको वहां से डरा-धमकाकर भगा दिया गया। थाना पुलिस ने प्रार्थी से कहा कि क्यों बेकार के चक्कर में पड़ रहा है। दोनों लोग आपस में समझौता कर लो। उसने जब समझौते से मना कर दिया तो उसको परेशान किया जाने लगा। पुलिस ने उसको समझौते का पत्र दिखाया, जिसमें उसके फर्जी हस्ताक्षर बने हुए थे। उसने हस्ताक्षर देखकर इसका विरोध किया तो थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। एसएसपी कार्यालय आए पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए। पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज कर ले और अपराधियों पर कार्रवाई करें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..