
मेरठ। जब खाकी ही ये काम करने लगे, तो अपराध क्या खाक रुकेंगे। मेरठ में तो ऐसा ही कुछ हो रहा है। मवाना क्षेत्र में यहां के लोगों ने एक कांस्टेबल पर बंद मकान में दो युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कस्बे की ढिकौली रोड पर एक धार्मिक स्थल के निकट इसरार सैफी नाम का कांस्टेबल किराए पर रहता है। इसरार मवाना कोतवाली में तैनात है, लेकिन 29 जनवरी से गैरहाजिर चल रहा है। बताया जाता है कि दोपहर को दो युवतियां इसरार के कमरे पर पहुंची और मकान को बंद कर लिया। काफी देर तक किसी को बाहर न निकलता देख क्षेत्र के दर्जनों निवासियों ने मकान को घेर लिया।
लोगों ने किया हंगामा
उन्होंने कांस्टेबल पर बंद मकान में रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, इसके बाद फैंटम मौके पर पहुंची। फैंटमकर्मियों ने युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को धनपुर की निवासी बताते हुए इसरार की बहन बताया। लेकिन उसके हाथ पर चिन्ह बना देख लोगों ने युवतियों की बात पकड़ ली। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल के घर पर आए दिन युवतियों का जमावड़ा रहता है। जिसके बाद मकान मालिक ने कांस्टेबल को कमरा खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। मकान खाली करने की बात पर कांस्टेबल ने मकान मालिक को किसी केस में फंसाने की धमकी दी। जिस पर वहां पर मौजूद लोगों में रोष फैल गया और कांस्टेबल के खिलाफ गुस्सा होने लगे। मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल आैर युवतियों को वहां से हटा दिया। वहीं एसओ ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है।
पहले भी चर्चित रहा है कांस्टेबल
रंगरेलियां मनाता पकड़ा गया सिपाही पहले भी इन्हीं हरकतों को लेकर चर्चित रहा है। बताया जाता है कि कांस्टेबल ने पहले भी दो शादियां की हुई हैं।
Published on:
02 Feb 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
