
कार की डिग्गी खोलते ही हुआ कुछ ऐसा कि लोगों के सामने गिड़गिड़ाने लगा यह शख्स
मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आस पास पानी की व्यवस्था ना होने के चलते आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका ओर कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई हालांकि इस आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
पहले डिग्गी से धुआं निकला
टीपीनगर थाना क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी निवासी नवीन तोमर सन ऑफ राम लाल तोमर जो अपने घर से निकल कर के मेरठ आरटीओ के लिए जा रहे थे जैसे ही वह स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में पहुंचे तभी उनकी कार के डिग्गी से शार्ट सर्किट होने के कारण धुआं निकलता दिखाई दिया जब तक उन्होंने गाड़ी रोक कर डिग्गी खोली की आग ने जोर पकड़ लिया था जिसके बाद कार से जोर जोर की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गयी कार मालिक ने स्थानीय लोगो से मदद मांगी लेकिन पानी का साधन नही होने के कारण कार जलती रही वही पर बनी एक कम्पनी मालिक ने अपनी फैक्टरी से पानी का पाईप निकाल कर दिया और कार मालिक उस पाइप से आग बुझाने लगे लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था
नहीं आ पायी फायरब्रिगेड
देखते ही देखते कार मालिक नवीन तोमर की आंखों के सामने उनकी कार जलकर राख हो गई स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के कारण पूरी कार जलकर राख हो गई बताया जा रहा है कि नवीन तोमर के पूठा डिपो में ट्रक चलते है और आज सुबह वह अपने देवलोक स्थित मकान से निकल करके आरटीओ कार्यालय जा रहे थे क्योंकि उनकी माइक्रा निसान कार जो कि उनके बड़े भाई के नाम पर है उनकी कैंसर के कारण मौत हो जाने के कारण आज वह इस गाड़ी को अपने नाम पर कराने के लिए जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया आग को बुझाते समय वह भी चोटिल हो गए ।
Published on:
04 Jun 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
