
PET 2022 exam : सेक्ट्रर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी परीक्षा,केंद्र के भीतर इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
UP PET Exam 2022 आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (PET) की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु सभी सैक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विषेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पीईटी की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों में संपन्न करायी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10.00 बजे से 12.00 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 03.00 बजे से 05.00 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष व निर्विवादित रूप से सम्पन्न होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घडी, ब्लूटूथ डिवाईस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओ पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा आयोग के दिशा-निर्देशानुसार संपन्न कराएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Updated on:
14 Oct 2022 07:12 pm
Published on:
14 Oct 2022 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
