
Petrol Diesel Price : पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते आज दशहरे के दिन मेरठ में पेट्रोल के दाम 101.59 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। इससे पहले मेरठ में आखिरी बार 14 अक्टूबर, 2021 को पेट्रोल की कीमतों में 0.34 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल की कीमतों में उत्तर प्रदेश राज्य के टैक्स शामिल है। वहीं डीजल की कीमतों में भी आज बदलाव के चलते मेरठ में डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। इससे पहले मेरठ में आखिरी बार 14 अक्टूबर, 2021 को डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी।
अक्टूबर माह में पेट्रोल की अब तक अधिक कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर 13 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। जबकि इसी माह में सबसे कम कीमत 98.77 रुपये प्रति लीटर 1 अक्टूबर को थी। इसी माह 2.48 रुपये का अंतर आ चुका है। जबकि अभी आधा महीना शेष पड़ा हुआ है। इसी तरह से डीजल के दामों की बात करें तो अक्टूबर में इसके सबसे कम दाम 90.37 रुपये प्रति लीटर 1 अक्टूबर को थे। जो कि अब बढ़कर 93.74 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।
मेरठ ही नहीं पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम पंपों पर इनकी खुदरा कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.14 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह मुंबई में डीजल अब 101.78 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 93.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
Published on:
15 Oct 2021 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
