
अभी और कम होगे पेट्रोल—डीजल के दाम, सरकार ने बनाया ये प्लान, ये है आज का भाव
मेरठ . Petrol Diesel Price today : पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने खाका तैयार किया है। बता दे कि मेरठ में दो बड़ी तेल कंपनियों के डिपो हैं। एक पूठा में है तो दूसरा शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक। डिपो के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम और कम होने की पूरी उम्मीद है। उनके अनुसार सरकार दोनों ईंधन के दामों को कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि आज भी मेरठ में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं हुई।
ये है सरकार की ईंधन के दाम करने की रणनीति
कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल तेल (barrel oil) की निकासी की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार का एक आपातकालीन स्टॉक होता है। जिसमें से सरकार जब चाहे तब कच्चे तेल की निकासी कर सकती है। सरकार इसकी निकासी कर इस कच्चे तेल को मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) को बेचा जाएगा। ये दोनों सरकारी तेल शोधन इकाइयां (oil refining units) रणनीतिक तेल भंडार से पाइपलाइन के जरिये जुड़ी हुई हैं।
जल्द ही शुरू होगी तेल निकासी की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि हो सकता है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाए। उन्होंने बताया कि सात-दस दिनों में तेल निकासी की यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जरूरत पड़ने पर भारत अपने रणनीतिक भंडार से और भी अधिक कच्चे तेल (Crude oil) की निकासी का फैसला ले सकता है। देश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों तटों पर रणनीतिक तेल भंडार (Storage oil ) स्थित हैं। इनकी सम्मिलित भंडारण (Storage) क्षमता करीब 3.8 करोड़ बैरल (barrel) तेल की है। ऐसे में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में जारी तेजी के बीच अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ मिलकर अपने आपातकालीन तेल भंडार से निकासी का मन बनाया है। इससे तेल के कीमतें और कम होगी। जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।
मेरठ में आज पेट्रोल—डीजल के दाम
मेरठ में आज पेट्रोल के दाम 95.06 रुपये प्रति लीटर रहीं। वहीं डीजल की कीमत मेरठ में आज 86.58 रुपये प्रति लीटर रहीं। यानी आज भी दोनों ईंधन के दामों में ि कसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
ये भी पढ़े : औधे मुंह गिरे सोना—चांदी,आज से रहे भाव
Updated on:
24 Nov 2021 09:27 am
Published on:
24 Nov 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
