
Meerut Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल डीजल के दाम, आज मेरठ में ये हैं कीमत
Petrol Diesel Price in Meerut पिछले 136 दिन से लगातार मेरठ सहित देश के सभी शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। आज सोमवार को भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। पिछले चार महीने से लगातार देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए यह राहत भरी बात है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार को यानी 3 अक्टूबर के लिए पेट्रोल—डीजल का भाव सुबह छह बजे जारी कर दिया।
तेल कंपनियों ने लगातार 136वें दिन भी आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया। यानी आज तेल की कीमतें स्थिर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के दामों में नरमी देखी जा रही है। फिलहाल ब्रेट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इससे पहले 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।
पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी। उसके बाद से पेट्रोल—डीजल की कीमत में कमी आई थी। पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया। मेरठ में पेट्रोल Petrol का दाम 96.36 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल का भाव 89.54 रुपये प्रति लीटर है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
Published on:
03 Oct 2022 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
