20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price Today : दूध के बढ़े दामों के बीच आज मेरठ में ये है पेट्रोल डीजल की कीमत

Meerut Petrol Diesel Rate लोगों पर महंगाई की मार लगातार जारी है। एक तरफ जहां आज रविवार को दूध की कीमतों में वृद्धि हुई है। वहीं सुबह छह बजे देश की तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किया है। हालांकि कंपनियों के इस बदलाव का वाहन मालिकों पर कोई असर नहीं पड़ा है। यानी आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 16, 2022

Petrol Diesle Price Today : दूध के बढ़े दामों के बीच आज मेरठ में ये है पेट्रोल डीजल की कीमत

Petrol Diesle Price Today : दूध के बढ़े दामों के बीच आज मेरठ में ये है पेट्रोल डीजल की कीमत

Meerut Petrol Diesel Rate शनिवार के बाद आज रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। मेरठ में पिछले चार महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थिर बने हुए हैं। इस बीच मेरठ में सीएनजी के दाम भी 91 रुपये से घटकर 86 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गए हैं। वहीं घरेलू गैस के दामों में कमी आई है। यह राहत की बात है। आज 16 अक्टूबर रविवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रुपये प्रति लीटर है। घरेलू गैस के दाम कुछ दिन पूर्व 100 रुपये तक कम किये गए हैं। बीते दिनों मेरठ में एलपीजी के कामर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इसके दाम 35.50 रुपये घटा दिए गए हैं। 19 किमी भार के एलपीजी सिलेंडर का दाम अभी तक 2010.50 रुपये था, जो घटकर 1975 का हो गया था।

प्रदेश में एक समान कर लागू होने के बाद अलग-अलग शहर व जिले में पेट्रोल व डीजल के दाम में अंतर होता है। इतना ही नहीं एक ही शहर में पेट्रोल पंपों में थोड़ा बहुत अंतर होता है। दाम का यह अंतर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में आए खर्च के अनुसार ही तय होता है। शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत को एसएमएस के जरिए भी पता लगाया जा सकता है। इंडियन ऑयल वेबसाइट के अनुसार RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर sms भेजना होगा।

यह भी पढ़ें : Milk price increas: दीपावली से पहले मेरठ में बढ़े दूध के दाम, दो महीने में दूसरी बार वृद्धि

हर शहर का कोड अलग-अलग होता है जो आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाता है। इंडियन ऑयल के एप से इसे जान सकते हैं।जुलाई, अगस्‍त के बाद अब सितंबर में पेट्रो उत्‍पाद राहत दे रहे हैं। इसके साथ अभी इनके दामों के बढ़ने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। लेकिन हां, इस बीच सीएनजी के दाम शहर में घट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दाम 100 रुपये तक कम हो गए। पेट्रो उत्‍पादों के दाम काफी समय से स्‍थिर ही हैं। आज रविवार को पेट्रो उत्‍पादों के दाम अभी स्‍थिर बने रहे।