
Petrol, Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी वृद्धि, इस स्तर पर पहुंचे दाम
Petrol Diesel Price Today आज मेरठ में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार सप्ताह में दूसरी बार बढ़े। आज मंगलवार को पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 81 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 104.24 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। वहीं डीजल के दाम 95.81 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी डीजल और पेट्रोल की कीमत में वृद्धि हुई थी। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को मेरठ सहित देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए थे। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है।
मेरठ में सोमवार को लगातार 14 वें दिन पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.00 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। गत सोमवार को पेट्रोल के दामों में 40 पैसे और डीजल की कीमत में भी 40 पैसे की वृद्धि हुई थी। बता दें कि इससे पहले भी रविवार को मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। रविवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 103.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.60 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं शनिवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 102.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.80 रुपये प्रति लीटर थे। पेट्रोल और डीजल के दामों में 0.80 पैसे की तेजी आई थी। बता दें कि 14 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमत 8.40 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल के बढते दामों का असर लोगों के आम जीवन पर भी पड़ना शुरू हो चुका है।
गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। गुरुवार को पेट्रोल के दाम 101.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.86 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। यह आम आदमी पर महंगाई की मार है। इनके दाम बढ़ने से रसाई से जुड़ीं अन्य चीजों के दाम बढ़ना भी अब तय हैं। बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के दामों में 90 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी और दाम 100 को पार करते हुए 100.60 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। वहीं डीजल के दाम मंगलवार को 91.26 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।
Published on:
05 Apr 2022 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
