
Petrol Diesel Price Today in UP आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज प्रदेश के सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गर्ई है। यानी महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी बात है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। जिसके चलते भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज सुबह कीमतों में बदलाव कर रही हैं। लेकिन इसका असर वाहन मालिकों पर नहीं पड़ रहा है। आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए गए। लेकिन कल सोमवार की तरह आज भी कीमतें स्थिर हैं। उप्र ही नहीं देश के सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में कभी तेजी तो कभी कमी देखी जा रही है। फिलहाल डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत इस समय 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं और ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा है। मार्च 2022 में उप्र विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी आनी शुरू हुई थी। इसके बाद सरकार ने 21 मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। जिससे पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी।
आज मंगलवार में पेट्रोल और डीजल के दाम उप्र के प्रमुख महानगरों की करें तो लखनऊ में आज मंगलवार को पेट्रोल 96.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपए प्रति लीटर है। ताज नगरी आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.80 रुपए प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.67 रुपये और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर है। गोरखपुर में आज पेट्रोल 96.99 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 90.16 रुपए प्रति लीटर। बरेली में मंगलवार को पेट्रोल भाव 96.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर है। संगम नगरी प्रयागराज में आज मंगलवार को पेट्रोल 97.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 90.38 रुपए प्रति लीटर है।
Published on:
08 Nov 2022 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
