
MEERUT: पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों को मिली फिर राहत, अब इतनी देनी होगी कीमत
मेरठ। पिछले महीने के मुकाबले जून में पेट्रोल-डीजल के दामों में जितनी कटौती हुर्इ है, उससे लोगों को राहत मिली है। जून महीने के पहले ही दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में सबसे ज्यादा उछाल आया था, लेकिन दसवें दिन ये भाव न्यूनतम पर आ गए हैं। दस जून सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 70.12 रुपये आैर डीजल का दाम 63.58 रुपये प्रति लीटर रहा। नौ जून के मुकाबले दोनों में दस-दस पैसे की कटौती हुर्इ है।
दस दिन में इतनी हुर्इ कटौती
एक जून को पेट्रोल प्रति लीटर 71.03 रुपये था तो डीजल 65.25 रुपये/लीटर था। मर्इ के मुकाबले यह जून में दोनों के ये सर्वाधिक दाम हैं। पिछले दस दिन में पेट्रोल में 91 पैसे आैर डीजल के भाव में 1.65 रुपये की गिरावट आयी है। यह लोगों को राहत देने वाली है, क्योंकि एक से दस जून के बीच कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े नहीं है, बल्कि लगातार घटे हैं। पेट्रोल-डीजल डीलरों की मानें तो आने वाले समय में अभी दामों में आैर कमी आ सकती है।
प्रतिदिन के हिसाब से व्यवस्था
एक अप्रैल 2002 को 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था लागू की गर्इ थी। इसके अंतर्गत पिछले 15 दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भावों में घट-बढ़ और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमतों के आधार पर इनके दामों में बदलाव किया जाता था। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को नियंत्रण मुक्त करना चाहती थी। इसी कारण पहले प्रति 15 दिन पर और बाद में प्रतिदिन के आधार पर पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव की व्यवस्था की गर्इ।
मेरठ में पिछले दस दिन में ये रही कीमतें
तारीख- पेट्रोल-डीजल
01 जून- 71.03- 65.25 रुपये/लीटर
02 जून- 70.94- 65.08 रुपये/लीटर
03 जून- 70.80- 64.76 रुपये/लीटर
04 जून- 70.74- 64.58 रुपये/लीटर
05 जून- 70.74- 64.58 रुपये/लीटर
06 जून- 70.62- 64.29 रुपये/लीटर
07 जून- 70.52- 64.02 रुपये/लीटर
08 जून- 70.34- 63.81 रुपये/लीटर
09 जून- 70.22- 63.68 रुपये/लीटर
10 जून- 70.12- 63.58 रुपये/लीटर
Published on:
10 Jun 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
