
RPSC ASO Recruitment 2021 : गणित,सांख्यिकी में है महारथ हासिल तो बनिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी, करें आनलाइन आवेदन
RPSC ASO Recruitment 2021. मेरठ : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों (RPSC ASO Recruitment 2021) पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। अधिकारियों के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 218 रिक्त पदों (RPSC ASO Bharti 2021) पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अभ्यर्थी इस लिंक पर देखे नोटिफिकेशन
सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements क्लिक कर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाकर उपरोक्त पदों के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं।
ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए (Sarkari Naukri 2021 Rajasthan) आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या वाणिज्य में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इन सभी में से किस एक विषय में मास्टर डिग्री के साथ सांख्यिकी में एक वर्षीय डिप्लोमा भी आवश्यक है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख जानकारी कर सकते हैं।
RPSC ASO Recruitment 2021: आयु सीमा
सहायक साख्यिकी अधिकारी (RPSC Vacancy 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
1.अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां पर मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4. मांगी गई जानकारी को भरे और शैक्षिक दस्तावेद अपलोड करें।
5.अंत में सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
Published on:
04 Dec 2021 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
