
Pilot Training Institute : मेरठ में मिलेगी युवाओं को पायलट ट्रेनिंग, इन दस शहरों में खोला जाएगा प्रशिक्षण संस्थान
Pilot Training Institute मेरठ में अब देश के लिए भावी पायलट तैयार हो सकेंगे। सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि देश के 10 शहरों में नागर विमानन की ओर से पायलट प्रशिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया ने खुद संसद में दी। जिस पर मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया। बता दें कि मेरठ में पायलट प्रशिक्षण संस्थान के लिए पिछले कई वर्षों से यहां के जनप्रतिनिधि प्रयासरत थे। आखिरकार यह प्रयास रंग लाया। अब मेरठ सहित पश्चिमी उप्र के नवयुवकों को पायलट प्रशिक्षण के लिए विदेश या फिर दिल्ली,मुंबई जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। वे अपने पायलट बनने के सपने को मेरठ में ही पूरा कर सकेंगे।
मेरठ सहित इन दस जगहों पर खोला जाएगा पायलट प्रशिक्षण केंद्र
मेरठ के अलावा देश के अन्य जिन जगहों में पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा उनमें तेजू, झारसुगुड़ा,कूचबिहार, किशनगढ़, भावनगर, देवघर, कडप्पा, हुबली और सेलम शामिल हैं। इन सभी दस शहरों में स्थित हवाई पट्टी/हवाई अड्डे का प्लान एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। इसके टेंडर की प्रकिया शुरू की जा चुकी है। इसमें विदेशी कंपनियां भी भाग ले सकेंगी। टेंडर प्रकिया अप्रैल-2022 तक पूरी की जानी है।
डा.भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी पर बनेगा प्रशिक्षण क्लब
मेरठ में वर्षों से हवाई उड़ान की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। जिससे मेरठ से प्रयागराज, लखनऊ के लिए हवाई उड़ान चल सकें। प्रशिक्षण संस्थान खुल जाने के बाद मेरठ से देश के अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होने की संभावनाओं को बल मिलेगा। मेरठ स्थित हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण संस्थान को लीज पर देने के लिए 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर वर्ष लीज फीस तय की गई है।
Published on:
24 Mar 2022 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
