9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव से पहले क्या बीजेपी का ये है मास्टर स्ट्रोक! बागपत में पीएम मोदी की सभा, ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को करेंगे समर्पित

पीएम मोदी की सभा से पहले जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

May 26, 2018

baghpat

कैराना उपचुनाव से पहले क्या बीजेपी का ये है मास्टर स्ट्रोक! बागपत में पीएम मोदी की सभा, ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को करेंगे समर्पित

बागपत। पश्चिमी यूपी के कैराना और बिजनौर उपचुनाव को लेकर पहले से ही माहौल गरम है और उपचुनाव के आखिरी दिन सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई हैं। आज शाम को तो प्रचार का शोर थम जाएगा और 28 मई को मतदाना होना है। लेकिन मतदान की तैयारियों के बीच पास के ही जिले बागपत में पीएम मोदी की कल होने वाली सभा भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल पश्चिमी यूपी में ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस-वे का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन करना है। जिसके लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसका जायजा लेनें के लिए खुद सीएम योगी भी बागपत पहुंचे।

ये भी पढ़ें : CBSE 12th result 2018: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

कैराना उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले बागपत में 27 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। दरअसल आज शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा जिसके बाद कोई भी नेता जनता से संवाद नहीं कर सकता। लेकिन बागपत में पीएम मोदी पेरिफरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर एक जनसभा को भी संभोधित कर सकते हैं। विपक्ष का कहना है कि ये जनता को बरगलाने की बीजेपी की चाल है। दरअसल इससे पहले भी पीएम मोदी देश में चुनाव या उपचुनाव के एक दिन पहले देश के दूसरों हिस्सों में इस तरह से सभाा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : मिशन एनकाउंटर पर योगी सरकार की पुलिस, ताबड़तोड़ फयारिंग में दो बदमाश घायल

बहरहाल कल होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से जानकारी ली और व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। योगी ने हवाई भ्रमण भी किया और संघटन और संसद विधायकों के साथ बैठक भी की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एनसीआर की लाइफ लाइन बनने जा रही है। 27 मई को प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह विकास की दिशा में बहुत बड़ा कदम होगा , इससे एक और जहां दिल्ली को वाहनों के जाम से मुक्ति मिल जाएगी तो वहीं प्रदूषण से भी काफी निजात मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि बागपत का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री यहां पर आ रहे हैं जनसभा की पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने इसे समय सीमा से पहले ही पूरा कर दिया। यह देश के अंदर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नया आयाम है। आने वाले समय में एक्सप्रेस वे से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास की योजनाएं समय से पहले पूरी हो जाती है तो केवल समय और बचत से विकास की अन्य योजनाएं को आगे बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : आज इन पांच राशि वालाें के लिए अनुकूल समय, आईए जाने आज का राशिफल

ये भी पढ़ें : उपचुनाव में आसान नहीं होगी विपक्ष की राह, दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है, बीजेपी इस चक्रव्यूह से गठबंधन के अरमानों पर फेर सकती है पानी