27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाड़ियों के दशकों पुराने सपनों में रंग भरेगी डबल इंजन सरकार, खेलेगा यूपी तो जीतेगा यूपी

Major Dhyan Chandra Sports University : पश्चिमी उप्र की राजधानी मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय बन जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाएं चमकेंगी। इस खेल विवि का शिलान्यास करने के लिए कल रविवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मेरठ आ रहे हैं। इस खेल विवि में युवाओं को सभी प्रकार के खेलों का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर डिग्री दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 01, 2022

खिलाड़ियों के दशकों पुराने सपनों में रंग भरेगी डबल इंजन सरकार, खेलेगा यूपी,जीतेगा यूपी

खिलाड़ियों के दशकों पुराने सपनों में रंग भरेगी डबल इंजन सरकार, खेलेगा यूपी,जीतेगा यूपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Major Dhyan Chandra Sports University : डबल इंजन की सरकार युवाओं के दशकों पुराने सपनों में रंग भर रही है। युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाने के लिए मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होने वाला है। इससे युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा और खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात सौ करोड़ की लागत से मेरठ के सरधना तहसील के सलावा में प्रदेश के पहले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की घोषणा की है और दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं।

इतने पुरूष और महिला खिलाड़ी एक साल में होंगे प्रशिक्षित
विश्वविद्यालय में युवाओं को सभी प्रकार के खेलों का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर स्नातक की डिग्री दी जाएगी। विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री इन स्पोर्ट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, परानास्तक, एमफिल और पीएचडी आदि कोर्स होंगे। विश्वविद्यालय में 540 पुरुष और 540 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी कल रखेंगे यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी की आधारशिला, घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट डायवर्जन प्लान

वाटर स्पोट्र्स और इन खेलों में होंगे पारंगत
गंगनहर में रोविंग और राफ्टिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का भी होगा प्रशिक्षण। करीब 91 एकड़ में बनने वाले इस विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, सिंथेटिक हॉकी मैदान, ओलंपिक स्तरीय स्वीमिंग पूल, फुटबाल मैदान, वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, हैंडबाल, कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, मल्टीपरपज हॉल, शूटिंग रेंज, स्क्वैश जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, तीरंदाजी, क्याकिंग एंड कैनोइंग, अत्याधुनिक टर्फ मैदान, साइकिलिंग ट्रैक और योगा हॉल आदि होंगे। इसके अलावा एथलेटिक्स, आउटडोर गेम्स, ट्रैक एंड फील्ड, जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, बाक्सिंग सहित पारंपरिक खेल मलखम्ब और खोखो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गंगनहर में रोविंग और राफ्टिंग जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा।

खिलाड़ियों को दी जा रही सरकारी नौकरी
सीएम के निर्देश पर पुलिस में खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए गृह विभाग की ओर से नीति बनाई जा रही है और जल्द जारी होने की उम्मीद है। हाल ही में नया पद सृजित कर प्रदेश में पहली बार भारतीय पुरुष हाकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। सीएम योगी ने कुश्ती और एक अन्य खेल को भी गोद लिया है।

खिलाड़ियों की डाइट मनी और पदक जीतने पर राशि बढ़ाई
सीएम योगी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में खिलाड़ियों की डाइट मनी ढाई सौ रुपए से 375 रुपए बढाया है। पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने पर 50 हजार रुपए दिए जाते थे, जिसे सीएम योगी ने बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया है। इसके अलावा उन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खेल विभाग में 266 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इसमें 16 क्रीडा अधिकारी, 100 उप क्रीडा अधिकारी, डेढ़ सहायक प्रशिक्षक शामिल हैं।

यह भी पढ़े : संघ और भाजपा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ एकत्र करने को बनाई ये रणनीति

ओपेन जिम और हो रहा ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण
ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण और ओपेन जिम की कराई जा रही स्थापना। डबल इंजन की सरकार युवाओं और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कई योजनाएं चला रही है। सरकार ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण और ओपेन जिम की स्थापना करा रही है। खेलों के विकास और उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए निजी सहभागिता से खेल अकादमियों को विकसित किए जाने की नीति प्रख्यापित की गई है।