29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जश्न के जोश आैर नशे में टल्ली होकर चौराहे पर पुलिस से भिड़े युवक तो दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो

शहर में जगह जगह पर तैनात रही पुलिस टीम

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Jan 01, 2019

news

जश्न के जोश आैर शराब के नशे में टल्ली होकर चौराहे पर पुलिस से भिड़े युवा तो दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो

मेरठ।31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न में पूरा महानगर डूबा रहा।लेकिन पुलिस ने पियक्कड़ों की ऐसी खबर ली कि उन्होंने पीने से ही तौबा कर ली।वहीं कुछ पुलिस से भिड़ गये।इस दौरान लोगों की भीड़ लग गर्इ।तो वहीं पुलिस ने भी शराब के नशे में चूर लोगों के हुडदंग मचाने पर रात भर लाॅकअप में बैठाए रखा।हालांकि इसके बाद उनके परिजनों को सूचना देने व चालान करने के बाद छोड़ा गया।

सड़क पर नहीं छलके जाम

महानगर में न्यू इयर सेलिब्रेशन के दौरान शांति कायम रखने के लिए पुलिस ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था।एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर शाम छह बजे से लेकर रात दो बजे तक महानगर में थाना स्तर पर कई प्वाइंट्स बनाए गए और अलग-अलग टीम भी बनाई गई थीं। पुलिस टीम ने शराब की दुकानों और उसके आस-पास भी कई ऐसे प्वाइंट्स पर जहां ऑन रोड सेलिब्रेशन होता है, सुरक्षा-व्यवस्था टाइट कर दी थी।रात नौ बजे के बाद पुलिस टीम ने हुड़दंगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।जैसे जैसे घड़ी की सुई रात में 12 बजे की तरफ बढ़ रही थी।वैसे-वैसे पुलिस चुस्त होती जा रही थी।

बाइक स्टंट वालों पर लगी लगाम

पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव रोकने के अभियान के चलते सिटी में फर्राटा भरने वाले और बाइक स्टंट करने पर रोक रही। चौराहों और प्रमुख बाजारों में पुलिस कर्मी तैनात रहे। सड़क पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वालों को रोक कर चेक किया गया और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।