
मेरठ। दो साल से चल रहे प्यार को तब राह मिल गई जब युवती ने थाने में पहुंचकर अपने पिता पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने मामला समझने के बाद युवती के प्रेमी और परिजनों को भी थाने पर बुलवा लिया। लंबी बातचीत के बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से पुलिस ने महादेव मंदिर में दोनों की शादी करा दी। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों खुशी-खुशी घर लौट गए।
मामला सोमवार का है। सरधना क्षेत्र में सुबह एक युवती कोतवाली पहुंची। युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। युवती ने कहा कि वह चाहे कहीं पर भी जाए, लेकिन घर नहीं लौटेगी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वे भी आ पहुंचे। थाने में पुलिस एवं परिजनों ने युवती को समझा-बुझाकर जानकारी ली परंतु उसने प्रेम-प्रसंग से इनकार कर दिया। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाने के लिए कहा तो युवती ने प्रेम-प्रसंग स्वीकार कर लिया। इसके बाद युवक एवं उसके परिजनों को भी थाने बुलाया गया। यहां दोनों पक्षों में घंटों चली बातचीत के बाद शादी के लिए रजामंदी हो गई।
रार्धना गांव निवासी सपना एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। यहीं पर अक्खेपुर गांव का नितिन भी पढ़ता था। दोनों एक ही जाति के हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। एक वर्ष पहले दोनों की पढ़ाई पूरी हो गई। इसके बाद भी दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना बना रहा। सोमवार की सुबह सपना थाने पहुंची और अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक ने पुलिस भेजकर सपना के पिता को बुलवा लिया और लॉकअप में बंद कर दिया।
इस पर सपना के परिजन, ग्राम प्रधान अमित राणा, ब्लॉक प्रमुख सरधना कुलदीप भी थाने जा पहुंचे। यहां सपना ने साफ किया कि वह घर नहीं जाएगी। इस पर परिजनों ने सपना की सहेली एवं दोस्तों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। पुलिस ने सपना की कॉल डिटेल के लिए उसका नंबर मांगा तो वह घबरा गई। उसने बताया कि वह प्रेमी से शादी करने के लिए ऐसा कर रही है। इस पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे और समझौते की बात चली। सपना ने कहा कि वह शादी करेगी तो नितिन से, वरना नहीं करेगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके समझौता करा दिया। इसके बाद महादेव मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी की रस्म पूरी की। इस दौरान दोनों पक्षों के गांव के लोग भी मौजूद रहे।
Published on:
18 Feb 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
