
एक कमरे मौजूद 28 लोग कर रहे थे ये काम, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
मेरठ। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर तीन में उस समय एक मकान में हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने मकान को देर रात चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान मकान के भीतर जो लोग थे उनमें भी भगदड़ मच गई। मकान के भीतर बैठे लोगों ने जब पुलिस को देखा तो इधर-उधर कूदकर भागने की कोशिश करने लगे। कुछ तो पुलिस की गिरफ्त से निकल गए। जबकि कुछ पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मकान में छिपे लोगों को पकड़ने के लिए भी भारी भरकम फोर्स लगाया गया था। पुलिस ने मकान से कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया।
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में काफी दिनों से माधवपुरम के सेक्टर तीन में सट्टे का कारोबार चल रहा है। 'चिड़िया', 'कबूतर' के नाम से बड़े स्तर पर खेले जा रहे सट्टे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। माधवपुरम सेक्टर तीन के कपिल नाम के शख्स के मकान से 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हजारों की नगदी, 28 मोबाइल और तीन मोटर साइकिल बरामद की गई है।
माधवपुरम क्षेत्र में बड़े स्तर पर शहर भर के सटोरिये, सट्टा खेलने के लिए एकत्र होते हैं। इसकी जानकारी सभी को थी। साथ ही थाना पुलिस को भी इस पूरे सटोरिए गैंग की जानकारी थी, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी थाना पुलिस यहां से आंखें फेरे हुए थी। शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई थाना पुलिस ने नहीं की थी। इसकी जानकारी जब एसपी सिटी की स्पेशल टीम को दी गई तो टीम ने रात में यहां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एसपी सिटी की टीम ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कैश बरामद हुआ है। साथ ही सट्टा खेलने का सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस ने सभी 28 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में रखा है। लेकिन थाना पुलिस ने टीम को कोई खास सहयोग नहीं किया। लोगों का कहना है कि इलाकों में थाना पुलिस ही इस तरह के काम करा रही है। एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जो लोग वांछित हैं उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
26 Apr 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
