20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे राज्यों से इस तरह लाए जा रहे पशु, पुलिस भी देखकर हो गई हैरान

Highlights: -डाक कंटेनर में में भरकर लाए जा रहे दूसरे राज्यों से पशु -पुलिस की हुई सख्ती तो पशुओं की तस्करी का निकाला नायाब तरीका -अब्दुल्लापुर का जंगल बना पशुओं का कमेला

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 28, 2020

2803_1.jpg

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में कुछ पशुओं को कैंटर से उतारा जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची कंटेनर को पकड़ लिया। आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान मुस्तकीम निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। मुस्तकीम ने बताया कि वह 20 पशुओं को कंटेनर में भरकर लाया था और उसने पुलिस को पर्ची भी दिखाई। पुलिस ने देखा कि डाक पार्सल की गाड़ी में मवेशियों को लाया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी और सीओ को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 17 नए मरीज आए सामने, 655 हुई मरीजों की संख्या

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पशुओं की गिनती की गई तो 11 पशु मिले। इसे लेकर भी हंगामा हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब 20 पशु आए थे तो नौ कहां चले गए। बाद में एसपी देहात अविनाश पांडेय को सूचना दी गई। आरोपी चालक मुस्तकीम के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने भाजपा विधायक को दी जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

पंजाब से कंटेनर में लाए जा रहे पशु :—

गौरतलब है कि मेरठ के देहात इलाकों में पंजाब और दूसरे राज्यों से कंटेनर में भरकर पशुओं को लाया जा रहा है। इन पशुओं केा रात के अंधेरे में लाकर जंगल में उतारा जाता है और फिर इसको काट दिया जाता है। पशुओं को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलावा राजस्थान से भी लाया जा रहा है।