31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटलों और रेस्टोरेंटों में मारा छापा तो पकड़े गए लड़के-लड़कियां, पुलिस ने किया ये काम, देखें वीडियो

Highlights पुलिस ने पकड़े गए युगलों से की पूछताछ इन स्थानों पर पहले भी हो चुकी है छापेमारी छापा लगते ही यहां मच गई अफरातफरी

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। आज थाना सदर बाजार की पुलिस ने पूरे लाव-लश्कर के साथ आबूलेन और बेगमपुल स्थित होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई की भनक होटल संचालकों को अंतिम समय तक नहीं लग सकी। पुलिस को छापेमारी के दौरान कहीं बर्थडे पार्टी चलती मिली तो कहीं पर लंच पार्टी चल रही थी। कार्रवाई थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर विजय गुप्ता के नेतृत्व में चली।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: हवा चलने से वायु प्रदूषण में राहत, 48 घंटे बाद बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड

थाना संदर बाजार इंस्पेक्टर विजय गुप्ता के नेतृत्व में आबूलेन और बेगमपुल के होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों और रेस्टोरेंट की तलाशी ली गई। होटलों के रजिस्टर चेक किए गए। होटल के कमरे में रुके यात्रियों से भी पुलिस ने पूछताछ की। थाना सदर बाजार एसओ ने छापेमारी के लिए कई टीम बनाई। इन टीमों ने बेगमपुल और आबूलेन में एकसाथ छापा मारा। आबूलेन स्टार कैफे में चल रही बर्थडे पार्टी में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची वहां पर हड़कंप मच गया। बता दें कि स्टार कैफे में पहले भी छापामारी हो चुकी है, जिसमें पुलिस को बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां हुक्का पीते मिले थे।

स्टार कैफे हुक्का बार के लिए बदनाम हो चुका है। हालांकि आज बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में आने वाले युवक-युवतियों से भी पुलिस ने पूछताछ की। वहीं एक अन्य होटल में लंच पार्टी चल रही थी। छापेमारी के दौरान कई होटलों मेें युगलों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। बता दें कि बीती सोमवार को भी इस तरह की छापेमार कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई थी, लेकिन छापेमारी से पहले ही इसकी सूचना लीक हो गई थी। जिससे पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा था।